पश्चिम बंगाल में उत्पादन इकाई शुरू करेगी आईटीसी

अलग-अलग क्षेत्रों में काम करने वाली कंपनी आईटीसी पश्चिम बंगाल में उत्पादन इकाई शुरू करेगी। राज्य में कंपनी की यह 20वीं उत्पादन इकाई होगी। कंपनी राजारहट इलाके में ग्रीन बिल्डिंग बनाएगी जो कंपनी की सब्सिडियरी आईटीसी इंफोटेक का कार्यालय होगा।

बंगाल ग्लोबल बिजनेस सम्मेलन 2022 के मौके पर बोलते हुए कंपनी के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक संजीव पुरी ने कहा कि राज्य में निवेश जारी रहेगा। संजीव पुरी के मुताबिक कंपनी ने पिछले कुछ सालों में 4500 करोड़ रुपए का निवेश किया है और सभी प्रोजेक्ट पहले से ही कार्यरत हैं। इसमें फूड प्रोसेसिंग इकाई भी शामिल है। फिलहाल राज्य में कंपनी की 19 उत्पादन इकाई है जिसमें से 9 इकाई से आईटीसी एग्री आधारित फूड प्रोसेस्ड उत्पाद शामिल हैं।
कंपनी हावड़ा के उलूबेरिया में पर्सनल केयर प्रोडक्ट्स के उत्पादन के लिए इकाई लगाएगी। यह कंपनी की राज्य में 20वीं इकाई होगी।
कंपनी ने इस इकाई के लिए जमीन अधिग्रहण का काम पूरा कर लिया है। कंपनी को उम्मीद है कि इकाई का निर्माण कार्य जल्द ही शुरू हो जाएगा। कंपनी का दावा है कि आईटीसी कारोबार के वैल्यू चेन से 22 लाख से ज्यादा लोगों को रोजगार मिल रहा है। (शेयर मंथन 20 अप्रैल 2022)