नाएका का तीन कंपनियों में निवेश का ऐलान

ब्यूटी एंड फैशन ब्रांड नाएका ने तीन कंपनी अर्थ रिदिम, ओनेस्टो लैब्स और किका में रणनीतिक निवेश का ऐलान किया है। आपको बता दें कि ओनेस्टो लैब्स एक घरेलू डायरेक्ट टू कंज्यूमर ब्रांड इंक्यूबेटर कंपनी है। वहीं अर्थ रिदिम एक विज्ञान आधारित ब्यूटी ब्रांड है। कंपनी ने एक्टिववियर किका ब्रांड में भी निवेश का फैसला किया है।

नाएका ने अर्थ रिदिम में 18.51 फीसदी हिस्सा खरीदने के लिए 41.65 करोड़ रुपए का निवेश करेगी।
डील से संबंधित यह जानकारी ई-कॉमर्स ब्यूटी कंपनी नाएका के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अंचित नायर ने दी है। इसके अलावा कंपनी ने ओनेस्टो लैब्स में 60 फीसदी हिस्से के अधिग्रहण के लिए 3.6 करोड़ रुपए का निवेश करेगी। इसके अलावा कंपनी ने एक्टिववियर ब्रांड किका (KICA) में 100 फीसदी हिस्से का अधिग्रहण 4.51 करोड़ रुपए में किया है।
ओनेस्टो लैब्स के साथ करार के साथ ही कंपनी एडिबल ब्यूटी कैटेगरी में प्रवेश कर गई है। मौजूदा समय में ग्राहक अपने ब्यूटी उत्पादों में बेहतर क्वालिटी वाले सामान चाहते हैं। अंचित नायर के मुताबिक ओनेस्टो लैब्स के साथ साझेदारी से डायरेक्ट टू कस्टमर सेगमेंट के स्टार्टअप जो शुरुआती चरण में हैं, लगातार विकसित हो रहे ब्यूटी मार्केट पर असर डाल सकते हैं। (शेयर मंथन 22 अप्रैल 2022)