कारोबारी हफ्ते के पहले दिन बाजार भारी गिरावट के साथ बंद

वैश्विक बाजारों से कमजोर संकेतों का असर भारतीय बाजारों पर भी देखने को मिला। भारतीय बाजारों की आज कमजोरी के साथ शुरुआत हुई। कारोबार के दौरान रिकवरी का दौर भी देखने को मिला। साथ ही कल अमेरिकी बाजारों में हुए भारी गिरावट के कारण पहले से ही भारतीय बाजार पर असर पड़ने की संभावना थी।

कारोबारी सत्र के दौरान निफ्टी 50 (Nifty 50) ने 16,889 का निचला स्तर जबकि 17,054 का ऊपरी स्तर छुआ। सेंसेक्स (Sensex) ने 56,356 का निचला स्तर जबकि 56,875 का ऊपरी स्तर छुआ। निफ्टी बैंक (Nifty Bank) ने कारोबारी सत्र के दौरान 35,511 का निचला स्तर जबकि 36,270 का ऊपरी स्तर छुआ। निफ्टी निचले स्तर से करीब 65 अंक सुधरा। सेंसेक्स में निचले स्तर से 200 अंकों से ज्यादा की रिकवरी रही। निफ्टी बैंक में 550 अंकों से ज्यादा की रिकवरी देखी गई।
सेंसेक्स (Sensex) 617 अंक या 1.08% गिर कर 56,580, निफ्टी 50 (Nifty 50) 218 अंक या 1.27% गिर कर 16,954 पर बंद हुआ। निफ्टी बैंक (Nifty Bank) 37 अंक या 0.10% के मामूली बढ़त के साथ 36,082 पर बंद होने में कामयाब रहा।
निफ्टी के गिरने वाले शेयरों में कोल इंडिया 6.78%, बीपीसीएल (BPCL) 6.02%, एसबीआई लाइफ 3.73% और हिंडाल्को 3.63% तक गिर कर बंद हुए। इसके अलावा गिरने वाले शेयरों में टाटा कॉम 9.29%, एमएमटीसी (MMTC) 7.82%, नाएका 7.47% और पीबी फिनटेक 6.69% तक गिर कर बंद हुए।
आज के कारोबार में नतीजों के कारण फोकस में रहने वाले शेयरों में आईसीआईसीआई बैंक 0.61% तक चढ़ कर बंद हुआ। वहीं सरकार के बीपीसीएल के लिए संशोधित बोली लाने के फैसले से शेयर 6.02% गिर कर बंद हुआ। मेटल शेयरों में बिकवाली बढ़ने की खबर से टाटा स्टील 4.48% नुकसान के साथ बंद हुआ। सेबी के साथ सभी पेनाल्टी चुकाकर मामला निपटारे की खबर से रेलिगेयर एंटरप्राइजेज में आज 11.27% तक की तेजी देखी गई।
वहीं रिलायंस इंडस्ट्रीज के साथ सौदा टूटने की खबर के बाद आज फ्यूचर ग्रुप के शेयरों में खासा दबाव देखने को मिला। फ्यूचर रिटेल 4.95%, फ्यूचर कंज्यूमर 19.39%, फ्यूचर एंटरप्राइजेज 9.52% और फ्यूचर लाइफ 19.97% तक के नुकसान के साथ बंद हुए। निफ्टी के चढ़ने वाले शेयरों में बजाज ऑटो 1.11%, एचडीएफसी बैंक 0.75%, कोटक बैंक 0.06% और भारती एयरटेल 0.08% तक चढ़ कर बंद हुए। इसके अलावा चढ़ने वाले शेयरों में महिंद्रा सीआई 6.34%, वरुण बेवरेजेज 5.28%, ट्यूब इन्वेस्ट 4.13% और एबी कैपिटल 2.93% तक चढ़ कर बंद हुए। (शेयर मंथन, 25 अप्रैल, 2022)