हाइपर लोकल सेगमेंट के लिए टीवीएस मोटर्स का रैपिडो के साथ करार

 टीवीएस मोटर्स ने रैपिडो (Rapido) के साथ करार किया है। कंपनी ने यह करार मोबिलिटी और हाइपर लोकल सेगमेंट के लिए किया है। कंपनी ने यह रणनीतिक करार व्यावसायिक मोबिलिटी इकोसिस्टम और आपसी फायदे के लिए किया है। आपको बता दें कि रैपिडो एक ऑन डिमांड डिलिवरी और मोबिलिटी प्लैटफॉर्म है।

दोनों कंपनियों के बीच हस्ताक्षर किए गए समझौते पत्र के मुताबिक कारोबार में बेहतर तालमेल बनाने पर फोकस किया जाएगा।
दोनों कंपनियां अपने क्षेत्र के मजबूत पक्ष और विशेषज्ञता का इस्तेमाल कारोबार विस्तार के लिए करेंगे। इस करार के तहत कारोबार का विस्तार दोपहिए और तिपहिया वाहनों के अलावा आंतरिक दहन इंजन (इंटरनल कंबशन इंजन) और बिजली से चलने वाली गाड़ियों के लिए भी किया जाएगा। रैपिडो ने 'कैप्टन्स और राइडर्स' के बेस पर ग्राहकों की बड़ी संख्या तैयार की है। इसके साथ ही नामी बाइक-टैक्सी प्लैटफॉर्म तैयार किया है। टीवीएस मोटर के संयुक्त प्रबंध निदेशक सुदर्शन वेणु ने कहा कि बेहतर क्वालिटी और कनेक्टेड उत्पादों के जरिए हम मोबिलिटी और हाइपर लोकल सेगमेंट में दायरा बढ़ा सकेंगे। इसमें हमें टीवीएस इलेक्ट्रिक का पोर्टफोलियो और ग्रुप से फाइनेंस में भी मदद मिलेगी। रैपिडो को सह संस्थापक अरविंद सैंक ने कहा कि इस करार से हमारी क्षमता का विस्तार होगा और बिजली से से चलने वाले बाइक्स के समूह में भी बढ़ोतरी हो सकेगी। कंपनी का मकसद लाखों लोगों को उचित आरामदेह और ट्रांसपोर्ट का सुरक्षित माध्यम उपलब्ध कराना है। टीवीएस मोटर्स के मुताबिक कंपनी का रैपिडो के साथ करार पिछले ऐलानों के आधार पर है जिसमें कंपनी ने बिजली से चलने वाली गाड़ियों की संख्या बढ़ाने की बात कही थी।इसमें 5-25 किलो वाट के दोपहिए और तिपहिए गाड़ियों को 2023 के मध्य तक बाजार में उतारने की योजना है। (शेयर मंथन 27 अप्रैल 2022)