ग्लेनमार्क फार्मा को अमेरिकी ड्रग रेगुलेटर से दवा को शुरुआती मंजूरी

ग्लेनमार्क फार्मा को अमेरिकी ड्रग रेगुलेटर यानी यूएसएफडीए (USFDA) से दवा को शुरुआती मंजूरी मिली है। कंपनी को यह मंजूरी उसके अमेरिकी सब्सिडियरी को मिली है। कंपनी को यह मंजूरी जेनरिक सोरियासिस फोम के लिए मिली है।

 

इस दवा का इस्तेमाल सोरियासिस के इलाज में किया जाता है। कंपनी को कैल्सीपोट्राइन और बीटामिथासोन डाइप्रोपायोनेट फोम के लिए मंजूरी मिली है। कंपनी को यह मंजूरी 0.005 फीसदी या 0.064 फीसदी की क्षमता वाली दवा के लिए मिली है। यह दवा लियो फार्मा के एन्सटिलर फोम की जेनरिक दवा है।
मार्च 2022 को खत्म हुए 12 महीने के आईक्यूवीआईएटीएम के बिक्री आंकड़ों के मुताबिक एन्सटिलर फोम दवा की सालाना बिक्री 11.52 करोड़ डॉलर है। ग्लेनमार्क फार्मा को अमेरिका में 174 दवाओं के वितरण के लिए मंजूरी मिली हुई है। कंपनी की 48 दवाओं की अर्जी यूएसएफडीए के पास लंबित है। (शेयर मंथन 9 मई,2022)