सैंपल डिलीवरी के लिए एस्टर डीएम हेल्थकेयर करेगी ड्रोन का इस्तेमाल

एस्टर डीएम हेल्थकेयर ने स्काई एयर मोबिलिटी के साथ करार किया है। कंपनी ने यह करार ड्रोन के जरिए सैंपल डिलीवरी के लिए किया है।

 एस्टर डीएम हेल्थकेयर ने स्काई एयर मोबिलिटी के साथ करार किया है। कंपनी ने यह करार ड्रोन के जरिए सैंपल डिलीवरी के लिए किया है। कंपनी ने शुरुआत में ड्रोन के जरिए डिलीवरी के ट्रायल शुरू किया है। आपको बता दें कि स्काई एयर मोबिलिटी केरल की एक ड्रोन आधारित लॉजिस्टिक फर्म है। कंपनी ने हाल ही में आवश्यक दवाएं और लैब सैंपल को एस्टर एमआईएमएस हॉस्पिटल से एस्टर मदर हॉस्पिटल एरीकोड ड्रोन के जरिए डिलीवरी के लिए करार किया है। दोनों कंपनियों के बीच हुए इस समझौते के मुताबिक शुरुआत में एस्टर डीएम हेल्थकेयर स्काई एयर के ड्रोन टेक्नोलॉजी का फायदा उठाएगी। शुरुआत में कंपनी के डायग्नोस्टिक सैंपल और मेडिसिन कालीकट में डिलीवरी किए जाएंगे। बाद में इस सेवा का विस्तार केरल के दूसरे इलाकों में भी किया जाएगा। इस डिलीवरी ट्रायल के पहले चरण में ड्रोन कनेक्शन एस्टर मदर एरिकोड और एस्टर एमआईएमएस हॉस्पिटल कालीकट के बीच किया गया था। इसके सफल होने पर ड्रोन राज्य के हर घर तक इमरजेंसी में अपनी सेवाएं देगी। स्काई एयर मोबिलिटी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अंकित कुमार ने कहा कि इस ट्रायल का मकसद ड्रोन डिलीवरी टेक्नोलॉजी के इस्तेमाल से सैंपल कलेक्शन के सप्लाई चेन में तेजी लाना है। इस तकनीक से लागत में कमी के साथ-साथ डिलीवरी समय की भी बचत होगी। इस ट्रायल रन के बाद इसका व्यावसायिक तौर पर देश के बाकी हिस्सों में अलग-अलग जगहों पर हेल्थकेयर सर्विस मुहैया कराएगी।

 

(शेयर मंथन 07 जून 2022)