जायडस लाइफसाइंसेज को यूएसएफडीए से दवा के लिए मंजूरी

जायडस लाइफसाइंसेज को अमेरिकी ड्रग रेगुलेटर यानी यूएसएफडीए (USFDA) से मुंहासे की जेनरिक दवा के लिए मंजूरी मिली है।

 जायडस लाइफसाइंसेज को अमेरिकी ड्रग रेगुलेटर यानी यूएसएफडीए (USFDA) से मुंहासे की जेनरिक दवा के लिए मंजूरी मिली है। कंपनी को इस दवा की अमेरिका में मार्केटिंग के लिए मंजूरी मिली है। इस दवा का नाम Adapalene एंड बेंजोयल पेरोक्साइड है। कंपनी को इस दवा की बिक्री के अंतिम मंजूरी मिली है।

इस दवा के इस्तेमाल से मुंहासे कम होते हैं। यह दवा Adapalene (रेटिनॉयड) और बेंजोयल पेरोक्साइड (एंटीबायोटिक और स्किल पीलिंग एजेंट) का कॉम्बिनेशन है। इस जेल का इस्तेमाल मुंहासे को कम करने में किया जाता है। Adapalene दवा के इस्तेमाल से सूजन और कोशिकाओं के ग्रोथ पर असर डालता है। बेंजोयल पेरोक्साइड के इस्तेमाल से मुंहासे पैदा करने वाले बैक्टीरिया को कम करता है। इसके साथ ही त्वचा सूख जाता है। इस दवा का उत्पादन कंपनी के अहमदाबाद इकाई में किया जाएगा। आईक्यूवीआईए एमएटी (IQVIA MAT) के अप्रैल 2022 के आंकड़ों के मुताबिक अमेरिका में Adapalene एंड बेंजोयल पेरोक्साइड का मार्केट 19.5 करोड़ अमेरिकी डॉलर है। कंपनी को 315 दवाओं के लिए मंजूरी मिल चुकी है। कंपनी ने अब तक 420 दवाओं के लिए अर्जी दे रखी है। कंपनी ने 2003-04 से दवाओं के लिए अर्जी देना शुरू किया है।

 (शेयर मंथन 08 जून 2022)