नायका की जीसीसी (GCC) में अपैरल ग्रुप के जरिए कारोबार विस्तार की योजना

नायका की कारोबार विस्तार की योजना है। कंपनी ने मध्य पूर्व के अपैरल ग्रुप के साथ करार का ऐलान किया है।

 कंपनी ने यूएई (UAE) की कंपनी अपैरल ग्रुप के साथ करार किया है। यह करार खाड़ी देशों में ओमनी चैनल रिटेल प्लैटफॉर्म के लिए किया गया है। ब्यूटी और लाइफ स्टाइल की रिटेलर कंपनी नायका ने कहा कि करार के तहत इस संयुक्त उपक्रम में नायका की हिस्सेदारी 55 फीसदी तो वहीं अपैरल ग्रुप की हिस्सेदारी 45 फीसदी होगी। कंपनी अपैरल ग्रुप के बेहतर इंफ्रास्ट्रक्चर नेटवर्क के साथ जीसीसी (GCC) यानी (Gulf Cooperation Council) में बेहतर संबंध बनाने के लिए इस्तेमाल करेगी। कंपनी का फोकस यूएई (UAE) किंगडम ऑफ सउदी अरब, कत्तर, ओमान, कुवैत और बहरीन में कारोबार का विस्तार करेगी। इन क्षेत्रों में कंपनी अपने ब्यूटी उत्पादों की बिक्री करेगी। नायका के संस्थापक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी फाल्गुनी नायर के मुताबिक पिछले एक दशक में हमने भारतीय ग्राहकों के लिए ब्यूटी से जुड़े उत्पादों को मुहैया कराने पर फोकस किया है। ग्राहकों के लिए सबसे बेहतर ब्रांड, ट्रेंड्स और अनुभव उपलब्ध कराने की दिशा में कंपनी काम करते आई है। ग्राहकों के प्यार और भरोसे के सहारे कंपनी अब अंतरराष्ट्रीय स्तर पर रिटेल वैल्यू चेन की शुरुआत करने जा रही है और यह जीसीसी के साथ साझेदारी के जरिए हो रही है। नायका का अपैरल ग्रुप के साथ यह करार मल्टी ब्रैंड रिटेल के लिये है। कंपनी की रणनीति नए मार्केट में किसी साझेदार के साथ उतरने की है। जीसीसी बाजार में काफी संभावनाएं हैं और अगले 10 सालों में यह बहुत बड़ा बाजार बनने वाला है जिसका कंपनी फायदा उठाना चाहती है। 6 महीने से एक साल के अंदर कंपनी काम करना शुरू कर देगी । मार्केटिंग के लिये कंपनी ने बॉलीवुड का इस्तेमाल करने की भी बात कही है। जीसीसी में कंपनी के ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों स्टोर होंगे। कंपनी जीसीसी के लिए एक नया ब्रांड बनाएगी जिसमें दोनों कंपनियों का ध्यान रखा जाएगा।

 (शेयर मंथन, 07 अक्टूबर 2022)