टेलीकॉम इंफ्रा विकसित करने के लिए मेटा का एयरटेल से करार का ऐलान

सोशल मीडिया की बड़ी कंपनी मेटा प्लैटफॉर्म और टेलीकॉम कंपनी भारती एयरटेल ने करार का ऐलान किया है।

 इस करार के तहत दोनों कंपनियां संयुक्त तौर पर टेलीकॉम से जुड़े इंफ्रास्ट्रक्टर में निवेश करेगी। इस निवेश के पीछे भारत में तेजी से बढ़ती डिजिटल सर्विस और हाई स्पीड डाटा की मांग है। यह ऐलान ऐसे समय आया है जब टेलीकॉम कंपनियों से नेटवर्क बनाने के लिए सर्विस मुहैया कराने वालो के साथ आय साझा करने को कहा गया है। दोनों कंपनियों की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि वे वैश्विक स्तर के नेटवर्क इंफ्रा में निवेश करेंगे। इसके अलावा सीपास यानी (CPaaS ) कम्युनिकेशंस प्लैटफॉर्म एज ए सर्विस आधारित नए जमाने के डिजिटल सॉल्यूशन को मदद करने के लिए इंफ्रा विकसित करेगी। इसमें ग्राहकों की जरूरत के साथ छोटे कारोबारियों की सुविधा की भी ख्याल रखा जाएगा। इस सहयोग के तहत एयरटेल मेटा और एसटीसी (STC) यानी सऊदी टेलीकॉम कंपनी के साथ करार करेगी। इसके तहत विश्व की सबसे बड़ी समुद्र के नीचे केबल सिस्टम विकसित किया जाएगा जो अफ्रीका पर्ल्स से भारत तक फैला होगा। इस विस्तार का ऐलान मेटा ने सितंबर 2021 में किया गया था। सहयोग के तहत एयरटेल और मेटा केबल का विस्तार एयरटेल के मुंबई स्थित लैंडिंग स्टेशन तक करेंगे।

 

(शेयर मंथन 05 दिसंबर, 2022)