
आईटी (IT) कंपनी विप्रो के शेयरधारकों से शेयर बायबैक को मंजूरी मिली है। शेयरधारकों से 12000 करोड़ रुपये के शेयर बायबैक को मंजूरी मिल चुकी है। एक्सचेंज को साझा की गई जानकारी में स्क्रूटनाइजर रिपोर्ट
के मुताबिक इसकी जानकारी मिली है। विप्रो बोर्ड ने 26.96 करोड़ शेयरों के बायबैक को मंजूरी मिली है। कंपनी 445 रुपये प्रति शेयर पर बायबैक करेगी।
स्क्रूटनाइजर रिपोर्ट के अनुसार पोस्टल बैलट और ई-वोटिंग प्रक्रिया के जरिए विशेष रिजॉल्यूशन के तहत 99.9 फीसदी शेयरधारकों ने बायबैक के समर्थन में मतदान किया है। 1 जून 2023 को शेयरधारकों ने बायबैक पर लाए गए विशेष रिजॉल्यूशन को मंजूरी दी है। ई-वोटिंग की अवधि 3 मई की सुबह से 1 जून के शाम 5 बजे तक थी। विप्रो के बोर्ड ने 26.96 करोड़ शेयरों के बायबैक को मंजूरी दी है। यह कंपनी के करीब 4.91 फीसदी
पेड अप इक्विटी कैपिटल के बराबर है। यह रकम 12000 करोड़ रुपये के बराबर है। रिपोर्ट के मुताबिक कंपनी के प्रोमोटर के सदस्य और प्रोमोटर ग्रुप ने बायबैक में शामिल होने का इरादा जताया है। विप्रो का शेयर बीएसई (BSE) पर 0.074% गिर कर 404.50 रुपये प्रति शेयर पर बंद हुआ।
(शेयर मंथन 5 जून, 2023)