डीएलएफ के गुरुग्राम प्रोजेक्ट में रिकॉर्ड बिक्री दर्ज

रियल एस्टेट की दिग्गज कंपनी डीएलएफ (DLF) ने अपने सबसे हालिया प्रोजेक्ट में रिकॉर्ड बिक्री दर्ज की है।

कंपनी ने 7200 करोड़ रुपये के अपार्टमेंट की बिक्री की है। यह बिक्री कंपनी के गुरुग्राम स्थित 'DLF Privana South' में हुई है। यह प्रोजेक्ट गुरुग्राम के सेक्टर 76 और 77 में स्थित है। खास बात यह रही कि प्रोजेक्ट बिक्री की बुकिंग के ऐलान के 72 घंटों के भीतर ही सभी अपार्टमेंट की बिक्री पूरी हो गई। यह प्रोजेक्ट 25 एकड़ में फैला हुआ है जो कि करीब 10 हेक्टेयर के बराबर है। आपको बता दें कि यह प्रोजेक्ट प्री-लॉन्च फेज में है। इस प्रोजेक्ट में 1113 लग्जरी आवासीय अपार्टमेंट बनाए जाएंगे। जिसमें 7 टावर होंगे। इसमें 4 बीएचके (BHK) के अलावा पेंटहाउसेज भी होंगे। 'DLF Privana' प्रोजेक्ट 116 एकड़ में फैला हुआ है। इस प्रोजेक्ट से अरावली रेंज के अदभुत और मनोरम दृश्य देखने को मिलेगा। साथ ही इसके करीब में 10,000 एकड़ में सफारी पार्क भी विकसित किया जाना प्रस्तावित है।
डीएलएफ होम डेवलपर्स लिमिटेड के सीबीओ (CBO) यानी चीफ बिजनेस ऑफिसर आकाश ओहरी ने कहा कि यह नया प्रोजेक्ट कंपनी के पहले से मौजूद बेहतरीन लग्जरी रेजिडेंस पोर्टफोलियो में शामिल होने वाला नवीनतम प्रोजेक्ट बन गया है। बड़ी संख्या (बल्क बुकिंग) में बुकिंग को रोकने के लिहाज से एक व्यक्ति को एक ही अपार्टमेंट खरीदने की व्यवस्था की गई थी। अपार्टमेंट खरीदारों की सूची में 25 फीसदी नॉन रेजिडेंट इंडियन यानी एनआरआई (NRI) अप्रवासी भारतीय हैं। इसमें बुकिंग रकम इंडस्ट्री के 10 लाख रुपये के मुकाबले 50 लाख रुपये रखी गई थी। डीएलएफ का शेयर बीएसई (BSE) पर 0.84% चढ़ कर 759.30 रुपये प्रति शेयर पर बंद हुआ।

 

(शेयर मंथन, 8 जनवरी 2024)