बजट के बाद बाजार की तेजी थमेगी : राजेश सतपुते (Rajesh Satpute)

भारतीय शेयर बाजार ने साल 2014 में बहुत बड़ी तेजी देखी, जिसमें निफ्टी लगभग 5,800 के स्तर से 8,600 के स्तर तक पहुँचा।

हमारा अनुमान है कि बजट के बाद बाजार की यह तेजी थमेगी और गिरावट आयेगी। उस गिरावट में निफ्टी 7,200 के स्तर को छू सकता है। उसके बाद भारतीय बाजार फिर से अपने प्राथमिक रुझान, यानी ऊपर की ओर चलेगा और भविष्य में तेजी का एक और चरण आयेगा।

राजेश सतपुते, रिसर्च हेड, मंगल केशव सिक्योरिटीज (Rajesh Satpute, Research Head, Mangal Keshav Securities)

(शेयर मंथन, 03 जनवरी 2015)