निफ्टी 9,000 तक जाने की उम्मीद : सिमी भौमिक (Simi Bhaumik)

इस समय भारतीय शेयर बाजार तेजी के दौर में है और हर गिरावट पर खरीदारी की रणनीति पर चलना ही बेहतर है।

हालाँकि रुपये में कमजोरी को लेकर चिंता है, लेकिन कच्चे तेल में गिरावट भारतीय बाजार के लिए मुख्य सकारात्मक पहलू है। साल 2015 में निफ्टी लगभग 9000 तक जाने की उम्मीद है। वहीं इस साल की तलहटी 7,650 के आसपास बन सकती है। सेंसेक्स अगले 12 महीनों में 32,000 तक के स्तर छू सकता है। इस साल के लिए बैंक और ऑटो क्षेत्र अच्छे लग रहे हैं, जबकि धातु क्षेत्र कमजोर रहने की आशंका है। सिमी भौमिक, तकनीकी विश्लेषक (Simi Bhaumik, Technical Analyst)

(शेयर मंथन, 06 जनवरी 2015)