Bharat Heavy Electricals (BHEL) में निवेश को लेकर विजय चोपड़ा की सलाह

बीएचईएल मेरी नजर में मल्टी बैगर स्टॉक है। ये अगर 75 से 80 के बीच मिलता है तो इसमें निवेश करके रख सकते हैं। आने वाले समय में इसके भाव 800 रुपये तक भी जा सकते हैं।

ये देश का बुनायादी ढाँचा बनाने में अहम भूमिका निभाने वाली कंपनी है। जिस तरह का नजरिया मौजूदा सरकार पेश कर रही है अगर उसी तरह से सारी चीजें चलीं तो यह 10 गुना तक रिटर्न दे सकते हैं। इस स्टॉक के बारे में और जानकारी के लिए देखिये इनॉक इंटरमीडियरीज विजय चोपड़ा के साथ निवेश मंथन के संपादक राजीव रंजन झा की बातचीत।

#bhelsharepriceprediction #bhelsharepriceforecast #bhelsharepricetarget #bhelsharepricetarget2023 #bhelsharepricetarget2025 #bhelsharepriceanalysis #bhelsharepricereview #bhelsharepricedividendhistory #vijaychopra #enochintermidiaries

(शेयर मंथन, 21 जनवरी 2023)