आय में सुधार वाली कंपनियों पर ध्यान

deven chokseyदेवेन चोकसी, एमडी, के आर चोकसी सिक्योरिटीज

मेरी राय है कि अभी चुनिंदा शेयरों पर ध्यान देने का समय है। मेरा नजरिया उन कंपनियों के लिए सकारात्मक है, जिनकी आय में सुधार हो रहा है।

अगले छह महीने में कंपनियों की आय में सुधार ही बाजार के लिए सबसे महत्वपूर्ण पहलू होगा। तीसरी तिमाही को लेकर मेरा मानना है कि इस तिमाही में आय में वृद्धि की दर 5-10' के बीच रहेगी। अगले छह महीनों में सेंसेक्स 28,000 और निफ्टी 8,400 तक जाने की संभावना है, जबकि साल भर में निफ्टी मोटे तौर पर 9000-7500 के दायरे में रहेगा। (शेयर मंथन, 08 जनवरी 2016)