2016 की दूसरी छमाही बेहतर होगी

anil manghnani modern shares

अनिल मंगनानी, निदेशक, मॉडर्न शेयर्स
मँझोले और छोटे शेयर इस साल भी दिग्गज शेयरों की तुलना में बेहतर प्रदर्शन करते रहेंगे। बाजार अभी एक तिमाही तक नरमी के दौर में रहेगा, मगर साल 2016 की दूसरी छमाही अच्छी रहने की उम्मीद है। कच्चे तेल के निचले भाव भारतीय बाजार के लिए सकारात्मक हैं। लेकिन वैश्विक बाजारों में आ रही गिरावट का नकारात्मक असर होगा। सेंसेक्स अगले छह महीनों में 27,000 और दिसंबर 2016 तक 30,000 पर जा सकता है। निफ्टी का साल 2016 का दायरा 9100 से 6800-7000 तक का रहेगा। (शेयर मंथन, 08 जनवरी, 2016)