इस साल निफ्टी 8,700-7,650 के दायरे में

prakash gabaप्रकाश गाबा
सीईओ, प्रकाश गाबा डॉट कॉम
शेयर बाजार अभी अच्छा लग रहा है।

मेरे ख्याल से सेंसेक्स फिर से 30,000 तक 2018 में और 40,000 के ऐतिहासिक स्तर तक 2025 में पहुँच सकेगा। अगले छह महीनों में बाजार के लिए सबसे अहम यह है कि भारत की विकास दर कितनी रहती है। नोटबंदी की वजह से अर्थव्यवस्था में धीमापन आने की आशंका है। नोटबंदी के बाद अर्थव्यवस्था कितनी जल्दी वापस सँभलती है, यह मुख्य चिंता है। वहीं घरेलू खपत अब भी भारतीय बाजार के लिए सबसे सकारात्मक पहलू है। मेरा अनुमान है कि सेंसेक्स छह महीने में 27,000 और साल भर में 28,500 तक जा सकता है। निफ्टी का साल 2017 का दायरा 8,700 से 7,650 के बीच का होगा। (शेयर मंथन, 02 जनवरी 2017)