बाजार में हरियाली, सेंसेक्स 82 अंक ऊपर हुआ बंद

कारोबारी सप्ताह के पहले दिन सोमवार को भारतीय शेयर बाजार मजबूती के साथ बंद हुआ।

कमजोर शुरुआत के बाद सेंसेक्स ने शुरू में ही ऊपर चढ़ कर करीब 150 अंकों की मजबूती हासिल कर ली थी, मगर लगभग 11 बजे इसमें गिरावट आयी और यह लाल निशान पर पहुँच गया। सत्र के आखरी हिस्से में बढ़त बना कर अंत में बीएसई सेंसेक्स (Sensex) आज 82.84 अंक या 0.81% की मजबूती के साथ 27,117.34 पर बंद हुआ। सत्र के दौरान सेंसेक्स 27,167.79 के उच्च स्तर पर पहुँचा, जबकि इसका दिन का निचला स्तर 26,963.58 का रहा। एनएसई का निफ्टी 50 (Nifty 50) भी 42.15 अंक या 0.50% की मजबूती के साथ 8,391.50 पर बंद हुआ। सत्र के मध्य यह 8,404.15 तक चढ़ा, जबकि नीचे की ओर यह 8,327.20 तक फिसला। इसके अलावा कारोबार के अंत में इंडिया विक्स सूचकांक 0.72% की बढ़त के साथ 15.9050 पर बंद हुआ। आज के कारोबार में 1,601 शेयर बढ़त, 1,142 शेयर लाल निशान और 272 शेयर बिना बदलाव के बंद हुए।
दूसरी ओर आज छोटे-मंझोले शेयरों में भी मजबूत कारोबार देखने को मिला। बीएसई मिडकैप में 0.48% और बीएसई स्मॉलकैप 0.47% की बढ़त के साथ बंद हुआ। इसके अलावा निफ्टी मिड 100 0.47% और निफ्टी स्मॉल 100 0.88% की बढ़त के साथ बंद हुआ।
सेंसेक्स के दिग्गज शेयरों की बात करें तो आज गेल में 2.41%, एचडीएफसी में 1.77%, टाटा मोटर्स में 1.72%, टाटा स्टील में 1.55%, हीरो मोटोकॉर्प में 1.55% और ल्युपिन में 1.42% की तेजी आयी। गिरने वाले शेयरों में आईसीआईसीआई बैंक में 2.26%, लार्सन ऐंड टुब्रो में 1.49%, ऐक्सिस बैंक में 1.20%, सन फार्मा में 1.00%, रिलायंस बैंक में 0.95% और डॉ रेड्डीज में 0.45% की गिरावट आयी। निफ्टी के 51 शेयरों में से 34 शेयर हरे और 16 शेयर लाल निशान पर बंद हुए, जबकि एक शेयर सपाट बंद हुआ। वहीं सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 19 हरे और 11 शेयर लाल निशान पर बंद हुए। (शेयर मंथन, 23 जनवरी 2017)