बाजार में लगातार दूसरे दिन रही जोरदार तेजी, 11,300 के ऊपर बंद हुआ निफ्टी

मंगलवार को लगातार दूसरे कारोबारी सत्र में बाजार में जबरदस्त खरीदारी देखने को मिली।

शेयर बाजार के दोनों प्रमुख सूचकांक 1% से ज्यादा मजबूती के साथ बंद हुए। जानकारों के मुताबिक विदेशकों निवेशकों की ओर से हो रही खरीदारी से बाजार को काफी सहारा मिल रहा है। मार्च में अभी तक विदेशी निवेशक 6,747 करोड़ रुपये भारतीय इक्विटी बाजार में निवेश कर चुके हैं। विदेशी निवेशकों की ओर से हो रही खरीदारी से डॉलर के मुकाबले रुपये को भी सहारा मिल रहा है। इसका भी बाजार पर काफी सकारात्मक असर पड़ा है।
बीएसई सेंसेक्स (BSE SENSEX) 37,054.10 अंकों के पिछले बंद स्तर की तुलना में आज सुबह 37,249.65 पर खुला। कारोबार के दौरान सेंसेक्स 37,586.63 अंकों के ऊपरी स्तर तक चढ़ा, जबकि नीचे की ओर 37,230.85 तक फिसला। आखिर में यह 481.56 अंक या 1.30% की मजबूती के साथ 37,535.66 पर बंद हुआ। वहीं एनएसई (NSE) का निफ्टी (Nifty) 11,168.05 के पिछले बंद स्तर की तुलना में 11,231.35 पर खुल कर 133.15 अंक या 1.19% बढ़ कर 11,301.20 पर बंद हुआ। आज निफ्टी का शिखर 11,320.40 पर रहा।
निफ्टी के प्रमुख 50 शेयरों में से 30 शेयरों में मजबूती और 19 शेयरों में कमजोरी आयी, जबकि इसका एक शेयर सपाट रहा। वहीं बीएसई के 31 प्रमुख शेयरों में 21 शेयरों में बढ़ोतरी और 10 शेयरों में गिरावट दर्ज की गयी।
आज के कारोबार में सेंसेक्स के दिग्गज शेयरों में से भारती एयरटेल में 5.12%, इंडसइंड बैंक में 3.69%, आईसीआईसीआई बैंक में 3.27%, लार्सन ऐंड टुब्रो में 3.08%, सन फार्मा में 2.32% और रिलायंस इंडस्ट्रीज में 2.22% की बढ़त आयी। गिरने वाले शेयरों में से बजाज फाइनेंस में 1.30%, इन्फोसिस में 0.67%, एनटीपीसी में 0.67%, ओएनजीसी में 0.52%, कोल इंडिया में 0.29% और यस बैंक में 0.25% की कमजोरी दर्ज की गयी।
आज बीएसई के कुल शेयरों में से 1,653 शेयरों में मजबूती के मुकाबले 1,067 शेयरों में कमजोरी आयी, जबकि 142 शेयर सपाट रहे।
प्रमुख सूचकांकों के साथ ही आज छोटे-मँझोले बाजारों में भी मजबूती देखी गयी। बीएसई मिडकैप (BSE Midcap) में 0.65% और बीएसई स्मॉलकैप (BSE SmallCap) में 1.07% की मजबूती आयी। वहीं निफ्टी मिडकैप 100 (Nifty Midcap 100) में 0.46% और निफ्टी स्मॉल 100 (Nifty Small 100) में 1.30% की वृद्धि दर्ज की गयी। (शेयर मंथन, 12 मार्च 2019)