सकारात्मक वैश्विक रुझानों के सहारे बाजार में मजबूती

कारोबारी सप्ताह के पहले दिन सोमवार को बाजार में खरीदारी देखने को मिल रही है।

दोनों प्रमुख सूचकांकों के साथ ही छोटे-मँझोले बाजारों में भी मजबूती है। हालाँकि मजबूत शुरुआत के बाद डॉलर के मुकाबले इस समय रुपया सपाट है। इससे पहले मार्च में चीन के निर्यात आँकड़े उम्मीद से बेहतर रहे, जिससे वैश्विक अर्थव्यवस्था को लेकर सकारात्मक संकेत मिले हैं। इससे एशियाई बाजारों में मजबूती आयी।
बीएसई सेंसेक्स (Sensex) 38,767.11 के पिछले बंद स्तर की तुलना में 38,805.54 पर खुल कर सवा 11 बजे के करीब 96.14 अंक या 0.25% की मजबूती के साथ 38,863.25 पर है। वहीं एनएसई का निफ्टी (Nifty) 11,643.45 के पिछले बंद स्तर के मुकाबले 11,667.00 पर खुल कर 30.45 अंक या 0.26% की वृद्धि के साथ 11,673.90 पर है।
दूसरी तरफ छोटे-मॅंझोले बाजारों में भी मजबूती दिख रही है। बीएसई मिडकैप में 0.35% और बीएसई स्मॉलकैप में 0.72% की वृद्धि है। वहीं निफ्टी मिड 100 में 0.51% और निफ्टी स्मॉल 100 में 0.85% की बढ़ोतरी है।
इस समय निफ्टी के प्रमुख 50 में से 30 शेयर और सेंसेक्स के प्रमुख 31 शेयरों में से 23 शेयर मजबूत स्थिति में हैं। (शेयर मंथन, 15 अप्रैल 2019)