मजबूती के साथ बंद हुआ बाजार, धातु और वाहन शेयरों में हुई खरीदारी

कारोबारी सप्ताह के पहले दिन सोमवार को बाजार के दोनों प्रमुख सूचकांक मजबूती के साथ बंद हुए।

एशियाई बाजारों से मिले सकारात्मक रुझानों के अलावा धातु, वाहन, आईटी, इन्फ्रा और बैंक शेयरों में हुई खरीदारी से बाजार को सहारा मिला। हालाँकि ऊर्जा और फार्मा शेयरों में बिकवाली दिखी। साथ ही छोटे-मँझोले शेयरों ने भी बाजार को ऊपर चढ़ाया।
बीएसई सेंसेक्स (BSE SENSEX) 38,767.11 अंकों के पिछले बंद स्तर की तुलना में आज सुबह करीब 38 अंकों की वृद्धि के साथ 38,805.54 पर खुला। कारोबार के दौरान सेंसेक्स 38,976.58 अंकों के ऊपरी स्तर तक चढ़ा। आखिर में यह 138.73 अंक या 0.36% की मजबूती के साथ 38,905.84 पर बंद हुआ। वहीं एनएसई (NSE) का निफ्टी (Nifty) 11,643.45 के पिछले बंद स्तर की तुलना में 11,667.00 पर खुल कर 46.90 अंक या 0.40% की वृद्धि के साथ 11,690.35 पर बंद हुआ। आज निफ्टी का शिखर 11,704.60 पर रहा।
निफ्टी के प्रमुख 50 शेयरों में से 30 शेयरों में मजबूती और 20 शेयरों में कमजोरी आयी। वहीं बीएसई के 31 प्रमुख शेयरों में 20 शेयरों में बढ़ोतरी और 11 शेयरों में गिरावट दर्ज की गयी।
आज के कारोबार में सेंसेक्स के दिग्गज शेयरों में से टाटा मोटर्स में 7.04%, टीसीएस में 4.78%, कोल इंडिया में 4.30%, टाटा स्टील में 3.42%, हीरो मोटोकॉर्प में 2.32% और एचसीएल टेक में 1.92% की बढ़त आयी। गिरने वाले शेयरों में से इन्फोसिस में 2.83%, सन फार्मा में 1.26%, यस बैंक में 0.93%, ओएनजीसी में 0.79%, एचडीएफसी में 0.62% और आईसीआईसीआई बैंक में 0.43% की कमजोरी दर्ज की गयी।
आज बीएसई के कुल शेयरों में से 1,455 शेयरों में मजबूती के मुकाबले 1,128 शेयरों में कमजोरी आयी, जबकि 217 शेयर सपाट रहे।
प्रमुख सूचकांकों के साथ ही छोटे-मँझोले बाजारों में मजबूती दर्ज की गयी। बीएसई मिडकैप (BSE Midcap) में 0.49% और बीएसई स्मॉलकैप (BSE SmallCap) में 0.62% की मजबूती आयी। वहीं निफ्टी मिडकैप 100 (Nifty Midcap 100) में 0.47% की बढ़ोतरी के साथ ही निफ्टी स्मॉल 100 (Nifty Small 100) में 0. 63% की मजबूती दर्ज की गयी। (शेयर मंथन, 15 अप्रैल 2019)