कमजोर ही हैं नये हफ्ते के संकेत, सिंगापुर निफ्टी (Singapore Nifty) 4.5% नीचे

भारतीय शेयर बाजार में शुक्रवार को आये ऐतिहासिक उतार-चढ़ाव के बाद नये हफ्ते की शुरुआत में अंतरराष्ट्रीय संकेत अच्छे नहीं हैं।

अमेरिकी शेयर बाजारों के फ्यूचर, एशियाई बाजारों के ज्यादातर प्रमुख सूचकांक और सिंगापुर निफ्टी, इन तीनों के संकेत खराब ही हैं, जिससे लगता है कि आज भारतीय बाजार फिर से कमजोर शुरुआत ही करेगा। सिंगापुर निफ्टी सुबह करीब 8.50 बजे 455 अंक या 4.56% की गिरावट के साथ 9,528 पर नजर आ रहा है।
हालाँकि डॉव जोंस इंडस्ट्रियल एवरेज (Dow Jones Industrial Average) शुक्रवार को 1985 अंक या 9.36% की जबरदस्त उछाल के साथ 23,186 पर बंद हुआ था, लेकिन इस समय डॉव जोंस फ्यूचर करीब 4.5% की गिरावट दिखा रहा है और निचले सर्किट पर है। नैस्डैक फ्यूचर भी करीब 4.5% नीचे चल रहा है। हालाँकि इस बीच अमेरिकी फेडरल रिजर्व ने दो हफ्तों के अंदर दूसरी बार अपनी ब्याज दरों में कटौती की घोषणा की है। इस ताजा घोषणा के साथ फेडरल रिजर्व की ब्याज दर प्रभावी रूप से शून्य पर आ गयी है। फेडरल रिजर्व ने 3 मार्च 2020 को ब्याज दर में 50 आधार अंक (बीपीएस) की कटौती की थी।
इसके साथ ही फेडरल रिजर्व ने कुल 700 अरब डॉलर की प्रतिभूतियाँ खरीदने की योजना बड़ी योजना सामने रखी है। इस तरह फेडरल रिजर्व ने अमेरिकी अर्थव्यवस्था को सँभालने के लिए क्वांटिटेटिव ईजिंग (क्यूई) का नया दौर शुरू कर दिया है।
इस बीच कच्चे तेल में भी कमजोरी ही चल रही है। नाइमेक्स क्रूड 31.23 डॉलर 1.9% नीचे है, जबकि ब्रेंट क्रूड 32.74 डॉलर 3.3% की गिरावट पर है। एशियाई शेयर बाजारों में हैंग सेंग 1.9% नीचे, कॉस्पी 0.9% नीचे, शंघाई कंपोजिट 0.5% नीचे, ताइवान 1.7% नीचे और स्ट्रेट टाइम्स 2.4% नीचे चल रहा है। वहीं निक्केई हरे निशान में है, लेकिन मात्र 0.1% की मामूली बढ़त दिखा रहा है। (शेयर मंथन, 16 मार्च 2020)