निफ्टी (Nifty) को 524 अंकों का नुकसान, सेंसेक्स (Sensex) 1,859 अंक नीचे

कोरोना वायरस (Coronavirus) से जुड़ी चिन्ताओं के बीच भारतीय शेयर बाजार में भारी गिरावट का रुख बरकरार है।

दोपहर 1.04 बजे बीएसई सेंसेक्स लगभग 1,859 अंक नीचे 32,245 पर है, हालाँकि इससे पहले यह सुबह के कारोबार में नीचे की ओर 31,921.07 तक चला गया था। निफ्टी 50 इस समय तकरीबन 524 अंकों की गिरावट के साथ 9,431 पर है। इससे पहले इसने आज के कारोबार में 9,339.25 का निचला स्तर छुआ और वहाँ से वापसी कर ली।
निफ्टी 50 के 50 शेयरों में से 48 शेयर लाल निशान में हैं, जबकि केवल दो शेयर- यस बैंक और बजाज ऑटो- हरे निशान में कारोबार कर रहे हैं। यस बैंक में लगभग 42% की जोरदार तेजी है।इंडसइंड बैंक में 16.67%, अदानी पोर्ट्स में 11.4%, जेएसडब्ल्यू स्टील में 8.47%, वेदांता में 8.33% और आईसीआईसीआई बैंक में 8.17% की गिरावट है। (शेयर मंथन, 16 मार्च 2020)