लगातार चौथे दिन गिरे भारतीय शेयर बाजार, दो महीने में 15,559 अंक फिसल चुका है सेंसेक्स (Sensex)

कोरोना वायरस (Coronavirus) से जुड़ी चिन्ताओं के बीच भारतीय शेयर बाजार का दिग्गज सूचकांक बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) आज सुबह के कारोबार में 26,714.46 तक लुढ़क गया।

बीएसई सेंसेक्स बुधवार के बंद स्तर 28,869.51 के मुकाबले आज गुरुवार की सुबह भारी गिरावट के साथ 27,773.36 पर खुला और जल्दी ही 27,000 के अहम स्तर के नीचे चला गया। हालाँकि दिन बीतने के साथ भारतीय बाजार ने वापसी की और कुछ समय के लिए सेंसेक्स हरे निशान में भी रहा। लेकिन यह वापसी कामयाब न हो सकी और कारोबार के आखिरी घंटे में फिर से यह गिरावट की चपेट में आ गया। आखिरकार सेंसेक्स 581.28 अंकों या 2.01% की भारी गिरावट के साथ 28,288.23 पर बंद हुआ। बंद भाव के आधार पर देखें, तो इस तरह पिछले लगभग दो महीने में सेंसेक्स 13,664.4 अंक फिसल चुका है। याद रहे कि 14 जनवरी 2020 को सेंसेक्स 41,952.63 पर बंद हुआ था।
यदि बीस जनवरी 2020 को बने सेंसेक्स के उच्चतम स्तर 42,273.87 से आज के निम्नतम स्तर 26,714.46 की तुलना करें, तो तकरीबन दो महीने में यह लगभग 15,559.41 अंकों का भारी नुकसान दर्शाता है।
आज सेंसेक्स के 30 शेयरों में से सात हरे निशान में रहे, जबकि 23 शेयर आज लाल निशान में बंद हुए। आज आईटीसी (ITC) में 7.5% की शानदार मजबूती दर्ज की गयी। भारती एयरटेल (Bharti Airtel) में 4.39% की तेजी रही। दूसरी ओर बजाज फाइनेंस (Bajaj Finance) में 10.24%, मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) में 9.85%, ऐक्सिस बैंक (Axis Bank) में 9.5% और महिंद्रा ऐंड महिंद्रा (Mahindra and Mahindra) में 9.28% की भारी गिरावट रही।
दूसरी ओर निफ्टी 50 (Nifty 50) अपने पिछले बंद स्तर 8,468.80 के मुकाबले आज 205.35 अंकों या 2.42% की कमजोरी के साथ 8,263.45 पर बंद हुआ। इसके 50 शेयरों में से 10 में आज तेजी रही, जबकि 40 शेयरों में गिरावट दर्ज की गयी। आज भारती इन्फ्राटेल (Bharti Infratel) में 18.28% और जी इंटरटेनमेंट (ZEE Entertainment) में 13.8% की कमजोरी रही। (शेयर मंथन, 19 मार्च 2020)