हफ्ते के पहले कारोबारी दिन बाजार में तेजी का मूड,सेंसेक्स 320, निफ्टी 91 अंक चढ़ कर बंद

वैश्विक बाजारों से अच्छे संकेत देखने को मिले। नए साल के कारण चीन के बाजार पूरे हफ्ते बंद रहेंगे। शुक्रवार को अमेरिकी बाजार ने गिरावट के बाद जबरदस्त वापसी की है।

बाजार दिन की ऊंचाई पर बंद हुआ है। डाओ जोंस की 3 दिनों की गिरावट पर रोक लगते हुए दिखा और आखिर में 330 अंक उछलकर बंद हुआ। यूरोप के बाजारों में भी मजबूत कारोबार देखा गया। एसजीएक्स (SGX) निफ्टी की 100 अंकों की मजबूती के साथ शुरुआत हुई। वैश्विक बाजारों से मिले संकेतों से भारतीय बाजार की मजबूत शुरुआत हुई।

सेंसेक्स (Sensex 30) ने 60,762 का निचला स्तर जबकि 61,113 का ऊपरी स्तर छुआ। वहीं निफ्टी 50 (Nifty 50) ने 18,063 का निचला स्तर जबकि 18,163 का ऊपरी स्तर छुआ। वहीं निफ्टी बैंक ने 42,728 का निचला स्तर जबकि 43,006 का ऊपरी स्तर छुआ। सेंसेक्स 0.53% या 320 अंक चढ़ कर 60,942 पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी (50) 0.50% या 91 अंक चढ़ कर 18,118 पर बंद हुआ। निफ्टी बैंक 0.74% या 314 अंक चढ़ कर 42,821 पर बंद हुआ। निफ्टी बैंक ने कारोबारी सत्र के दौरान 43000 के पार भी निकला।

निफ्टी के चढ़ने वाले शेयरों में आयशर मोटर्स 1.68%, टेक महिंद्रा 1.8%, एचयूएल (HUL) 1.87% और यूपीएल (UPL) 1.56% तक की मजबूती के साथ बंद हुए। निफ्टी के गिरने वाले शेयरों में ग्रासिम इंडस्ट्रीज 1.45%, जेएस डब्ल्यू (JSW) स्टील 1.01%, एनटीपीसी (NTPC) 1.1% और टाटा स्टील 0.77% तक के नुकसान के साथ बंद हुए। फोकस में रहने वाले शेयरों में यस बैंक शामिल रहा जो 8.10% कमजोरी के साथ बंद हुआ। AT1 बॉन्ड के राइट ऑफ करने के फैसले को हाईकोर्ट ने गलत ठहराने के साथ ही कमजोर नतीजों के कारण शेयर पर काफी दबाव दिखा। मजबूत नतीजों से एथर इंडस्ट्रीज 3.85%, ब्रोकरेज हाउस की बेहतरीन रेटिंग से कैनफिन होम्स 5.7% और बंधन बैंक 4.55% तक चढ़ कर बंद हुआ।

आज के कारोबार में सीमेंट शेयरों पर खासा दबाव देखा गया। अल्ट्राटेक के कमजोर नतीजों का असर सेक्टर के दूसरे शेयरों पर भी दिखा। अल्ट्राटेक सीमेंट 4.56%, श्री सीमेंट 5.67%, डालमिया भारत 3.91% और अंबुजा सीमेंट 3.22% तक के नुकसान के साथ बंद हुए। कारोबारी सत्र के आखिरी घंटे में आईटी (IT) शेयरों में खरीदारी देखने को मिली है। कोफोर्ज 6.26% परसिस्टेंट सिस्टम्स 6.24%, इंटेलेक्ट डिजाइन 4.20% और बिड़ला सॉफ्टटेक 3.77% तक की बढ़त के साथ बंद होने में कामयाब रहा। आज के कारोबार में बढ़ने वाले शेयरों में टोरेंट पावर 6.74%, डेल्हीवरी 6.06%, टाटा एलेक्सी 4.35% और एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक 3.98% तक चढ़ कर बंद हुए। गिरने वाले शेयरों में इंफीबिम एवेन्यू 7.82%, सारेगामा इंडिया 7.68%, जेएस डब्ल्यू (JSW) एनर्जी 5.91% और अतुल लिमिटेड 3.92% तक के नुकसान के साथ बंद हुए।

(शेयर मंथन, 23 जनवरी, 2023)