रखें नजर: एसीसी (ACC), कमिंस इंडिया (Cummins India), बैंक ऑफ बड़ौदा (Bank of Baroda)..

एसीसी (ACC): कंपनी का कंसोलिडेटेड मुनाफा साल-दर-साल 31% घटकर 1077.53 करोड़ रुपये रह गया है।

कमिंस इंडिया (Cummins India): कारोबारी साल 2010-11 की तीसरी तिमाही में कंपनी का मुनाफा घट कर 138.9 करोड़ रुपये रह गया है।
बैंक ऑफ बड़ौदा (Bank of Baroda): बैंक ने बेस रेट 0.50% अंक बढ़ा दिया है। अब यह दर 9.00% से बढ़ कर 9.50% हो गयी है।
स्टील स्ट्रिप्स व्हील्स (Steel Strips Wheels): कंपनी की रिम बिक्री में जनवरी महीने में 30.05% की बढ़ोतरी हुई है। कंपनी ने जनवरी 2011 में 8.55 लाख व्हील्स रिम की बिक्री की है।
आज के कारोबार में इन कंपनियों के शेयरों पर नजर रखें। (शेयर मंथन, 04 फरवरी 2011)