ओरेकल फाइनेंशियल(Oracle Financial), सुजलॉन एनर्जी (Suzlon Energy), हिंदुस्तान कॉपर (Hindustan Copper)..

ओरेकल फाइनेंशियल (Oracle Financial): कंपनी का कंसोलिडेटेड मुनाफा साल-दर-साल 24% बढ़कर 282.42 करोड़ रुपये हो गया है।

सुजलॉन एनर्जी (Suzlon Energy): कंपनी को अक्टूबर-दिसंबर 2010 की तिमाही में 253.57 करोड़ रुपये का कंसोलिडेटेड घाटा हुआ है।
करूर वैश्य बैंक (Karur Vysya Bank): बैंक ने बेस रेट 0.50% अंक बढ़ा दिया है। अब यह दर 9.50% से बढ़ कर 10.00% हो गयी है।
हिंदुस्तान कॉपर (Hindustan Copper):  कारोबारी साल 2010-11 की तीसरी तिमाही में कंपनी का मुनाफा बढ़कर 81 करोड़ रुपये हो गया है।
भूषण स्टील (Bhushan Steel):  कंपनी का मुनाफा साल-दर-साल 23.3% बढ़कर 280.35 करोड़ रुपये रहा है।
आज के कारोबार में इन कंपनियों के शेयरों पर नजर रखें। (शेयर मंथन, 07 फरवरी 2011)