
शेयर बाजार में एसकेएस माइक्रोफाइनेंस लिमिटेड (SKS Microfinance Ltd) के शेयर भाव में गिरावट का रुख है।
बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) में आज के शुरुआती कारोबार में कंपनी का शेयर 141.20 रुपये तक नीचे चला गया। हालाँकि अभी इसकी गिरावट में कमी आयी। बीएसई में सुबह 11:09 बजे कंपनी का शेयर 3.65 रुपये यानी 2.49% की कमजोरी के साथ 143.05 रुपये पर है।
बीमा नियामक आईआरडीए ने कंपनी पर पॉलिसीधारकों से 100% ज्यादा प्रीमियम वसूलने पर 50 लाख रुपये का जुर्माना लगाया है। कंपनी को 15 दिनों के अंदर जुर्माने की राशि का भुगतान करना होगा। (शेयर मंथन, 21 फरवरी 2013)