सेंसेक्स (Sensex) 248 अंक लुढ़का, निफ्टी (Nifty) 8900 के नीचे

कल की बढ़त को खत्म करते हुए कारोबारी सप्ताह के आखिरी दिन शुक्रवार को भारतीय शेयर बाजार लाला निशान पर बंद हुआ।

वैश्विक बाजारों से मिले कमजोर संकेतों का असर बाजार पर दिखा। मगर उत्तर कोरिया की ओर से परमाणु परीक्षण की पुष्टि के बाद बाजार की गिरावट और बढ़ गई। हालाँकि दोपहर के बाद बाजार थोड़ा संभला लेकिन आखिरी घंटे में एकबार फिर बाजार पर बिकवाली दबाव देखने को मिला। बीएसई सेंसेक्स (Sensex) 248.03 अंक या 0.85% टूट कर 28,797.25 पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान 29,062.90 अंक तक ऊपर गया जबकि नीचे की ओर 28,755.08 अंक तक फिसला। एनएसई का निफ्टी 50 (Nifty 50) भी 85.80 अंक या 0.96% की कमजोरी के साथ 8,866.70 पर बंद हुआ। दिन का उच्च स्तर 8,939.15 अंक का रहा जबकि दिन का निचला स्तर 8,858.70 का रहा। आज के कारोबार में एफएमसीजी, मेटल, ऑटो, बैंकिंग, औद्योगिक, फार्मा, कैपिटल गुड्स और पावर शेयरों में बिकवाली रही। दूसरी ओर ऑयल ऐंड गैस, उर्जा, रियल्टी, आईटी और तकनीकी शेयर बढ़त के साथ बंद हुए। इंडिया वीआईएक्स सूचकांक 0.88% ऊपर 13.2300 पर बंद हुआ। वैश्विक बाजारों की बात करें तो एशियाई बाजार गिर कर बंद हुआ और यूरोपीय बाजार में हल्की कमजोरी देखी जा रही है। डॉलर के मुकाबले रुपये भी 31 पैसे गिर कर कारोबार कर रहा है।

छोटे -मंझोले सूचकांक भी आज लाल निशान पर बंद हुए। बीएसई मिडकैप में 0.99% और बीएसई स्मॉल कैप में 0.47% की गिरावट आयी। निफ्टी मिड 100 0.83% और निफ्टी स्मॉल 100 0.46% गिर कर बंद हुआ।

सेंसेक्स के दिग्गज शेयरों की बात करें तो ओएनजीसी में 3.31%, गेल में 1.54%, विप्रो में 1.49%, टीसीएस 1.35% और रिलायंस में 1.35% की बढ़त दिखी। गिरने वाले शेयरों में ऐक्सिस बैंक में 2.54%, आईटीसी में 2.49%, हिंदुस्तान यूनिलीवर में 2.24%, टाटा स्टील में 2.08%, हीरो मोटोकॉर्प 2.00% और टाटा मोटर्स में 1.98% की गिरावट आयी। निफ्टी के 51 शेयरों में से 42 शेयर लाल निशान पर रहे जबकि सिर्फ 9 शेयर हरे निशान पर रहे। (शेयर मंथन, 09 सितंबर 2016)