बीएसई ने रचा इतिहास, 34.62% प्रीमियम के साथ हुआ सूचीबद्ध

शुक्रवार को एशिया के सबसे पुराने स्टॉक एक्सचेंज बीएसई ने शानदार प्रीमियम के साथ सूचीबद्ध हो कर एक इतिहास रच दिया।

बीएसई का शेयर एनएसई पर अपने 806 रुपये के इश्यू भाव की तुलना में 34.62% प्रीमियम के साथ 1,085 रुपये पर सूचीबद्ध हुआ। आज के कारोबार में बीएसई का शेयर ऊपर 1200 रुपये तक चढ़ा, जबकि नीचे 1065 रुपये तक गया और अंत में 1069.20 रुपये पर बंद हुआ। बीएसई सूचीबद्ध होने वाला भारत का पहला स्टॉक एक्सचेंज है। बीएसई तीन श्रेणियों में कामकाज करने वाला एक्सचेंज है। यह बाजार पूँजीकरण के लिहाज से विश्व के सभी एक्सचेंजों में 10वें पायदान पर है। इससे पहले 09 मार्च 2012 को भारत में पहला कमोडिटी एक्सचेंज एमसीएक्स सूचीबद्ध हुआ था।
2017 का पहला आईपीओ बीएसई का ही है, जिसमें बोली का दायरा 805-806 रुपये रखा गया था। यह इश्यू 23 से 25 जनवरी तक खुला था और इसे 51 गुना आवेदन प्राप्त हुए।(शेयर मंथन, 03 फरवरी 2017)