गुरुवार को आईटी शेयरों में उछाल से बाजार में शानदार वृद्धि दर्ज की गयी।
डॉलर के मुकाबले रुपये में कमजोरी का फायदा आज आईटी शेयरों को मिलता दिखा। वहीं अमेरिका-चीन के बीच चल रहे व्यापार तनाव और अमेरिका तथा उत्तर कोरिया की वार्ता पर बनी अनिश्चितता के कारण वैश्विक बाजारों में निवेशक सतर्क दिखे, जिससे एशियाई और यूरोपीय बाजारों में स्थिति मिली-जुली रही।
आज बीएसई सेंसेक्स 34,344.91 अंकों के पिछले बंद स्तर के मुकाबले 34,404.14 पर खुला और 34,741.46 अंकों के शिखर तक चढ़ा। सत्र के अंत में सेंसेक्स 318.20 अंक या 0.93% की वृद्धि के साथ 34,663.11 पर बंद हुआ। वहीं एनएसई का निफ्टी 10,430.35 के पिछले बंद स्तर के मुकाबले 10,464.85 पर खुल कर 83.50 अंकों या 0.80% की वृद्धि के साथ 10,513.85 के स्तर पर बंद हुआ। निफ्टी का ऊपरी स्तर 10,535.15 औऱ निचला स्तर 10,419.80 का रहा। बाजार ब्रेड्थ सकारात्मक रही, जिससे इंडिया वीआईएक्स (VIX) में 6.72% की कमजोरी आयी।
दूसरी ओर आज छोटे-मंझोले बाजारों में कमजोरी आयी। बीएसई मिडकैप में 0.24% और बीएसई स्मॉलकैप में 0.14% की कमजोरी दर्ज की गयी। वहीं निफ्टी मिडकैप 100 में 0.43% और निफ्टी स्मॉल 100 में 0.02% की गिरावट आयी।
बीएसई के 31 शेयरों में से 24 शेयर हरे और 07 शेयर लाल निशान में बंद हुए। आज के कारोबार में सेंसेक्स के दिग्गज शेयरों में से भारती एयरटेल में 4.11%, इन्फोसिस में 3.09%, टीसीएस में 3.08% ऐक्सिस बैंक में 2.65%, सन फार्मा में 2.23% और स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में 2.01% की बढ़त आयी। गिरने वाले शेयरों मे टाटा मोटर्स में 6.56%, ओएनजीसी में 4.50%, बजाज ऑटो में 1.41%, मारुति में 1.07%, यस बैंक में 0.93% और अदाणी पोर्ट्स में 0.40% की कमजोरी दर्ज की गयी। वहीं निफ्टी के प्रमुख 50 शेयरों में से 34 शेयरों में तेजी के साथ इतने ही 16 शेयरों में मंदी रही। (शेयर मंथन, 24 मई 2018)