बाजार में लगातार दूसरे दिन बढ़ोतरी, 10,800 के करीब पहुँचा निफ्टी

गुरुवार को बाजार में लगातार दूसरे कारोबारी सत्र में बढ़ोतरी दर्ज की गयी।

फार्मा, धातु के अलावा सरकार की ओर पीएसयू बैंकों में और पूँजी डालने की घोषणा से सरकारी बैंकों के शेयरों में हुई खरीदारी से बाजार को सहारा मिला। आज आईटी को छोड़ कर बाकी सेक्टोरल सूचकांक हरे निशान में बंद हुए। प्रमुख बाजार सूचकांकों में पिछले करीब तीन हफ्तों की सर्वाधिक दो दिवसीय बढ़त हुई है। याद रहे कि बुधवार को भी बाजार में तेजी रही थी।
बीएसई सेंसेक्स (BSE SENSEX) 35,756.26 अंकों के पिछले बंद स्तर की तुलना में आज सुबह 35,837.00 पर खुला। कारोबार के दौरान सेंसेक्स 35,983.07 अंकों के ऊपरी स्तर तक चढ़ा, जबकि नीचे की ओर 35,707.29 तक फिसला। आखिर में यह 142.09 अंक या 0.40% की बढ़ोतरी के साथ 35,898.35 पर बंद हुआ। वहीं एनएसई (NSE) का निफ्टी (Nifty) 10,735.45 के पिछले बंद स्तर की तुलना में 10,744.10 पर खुल कर 54.40 अंक या 0.54% की मजबूती के साथ 10,789.85 पर बंद हुआ। आज निफ्टी का शिखर 10,808.85 पर रहा।
निफ्टी के प्रमुख 50 शेयरों में से 36 शेयरों में मजबूती और 14 शेयरों में कमजोरी आयी। वहीं बीएसई के 31 प्रमुख शेयरों में 18 शेयरों में मजबूती और 13 शेयरों में कमजोरी आयी।
आज के कारोबार में सेंसेक्स के दिग्गज शेयरों में से टाटा मोटर्स में 2.94%, वेदांत में 2.78%, ओएनजीसी में 2.05%, बजाज फाइनेंस में 2.01%, सन फार्मा में 1.79% और आईसीआईसीआई बैंक में 1.51% की बढ़त आयी। गिरने वाले शेयरों में से यस बैंक में 1.33%, इन्फोसिस में 0.91%, मारुति में 0.76%, कोल इंडिया में 0.74%, इंडसइंड बैंक में 0.62% और ऐक्सिस बैंक में 0.57% की कमजोरी दर्ज की गयी।
आज बीएसई के कुल शेयरों में से 1,583 शेयरों में मजबूती के मुकाबले 969 शेयरों में कमजोरी आयी, जबकि 147 शेयर सपाट रहे।
प्रमुख सूचकांकों के साथ ही आज छोटे-मँझोले बाजारों में भी मजबूती देखी गयी। बीएसई मिडकैप (BSE Midcap) में 0.88% और बीएसई स्मॉलकैप (BSE SmallCap) में 1.07% की मजबूती आयी। वहीं निफ्टी मिडकैप 100 (Nifty Midcap 100) में 1.57% और निफ्टी स्मॉल 100 (Nifty Small 100) में 1.07% की वृद्धि दर्ज की गयी। (शेयर मंथन, 21 फरवरी 2019)