रिकॉर्ड स्तरों पर बंद हुए एसऐंडपी 500 और नैस्डैक कंपोजिट

मंगलवार को अमेरिकी बाजार में चौतरफा खरीदारी से एसऐंडपी 500 और नैस्डैक कंपोजिट रिकॉर्ड स्तरों पर बंद हुए।

कई कंपनियों के उम्मीद से बेहतर तिमाही नतीजों से आर्थिक मंदी की शंका कम हुई, जिससे बाजार को सहारा मिला। फेडरल रिजर्व के नरम रुख और अमेरिका-चीन व्यापार समाधान की उम्मीद से एसऐंडपी 500 2019 में 17% मजबूत हुआ है। साथ ही अब इसे कंपनियों के शानदार नतीजों से भी फायदा मिल रहा है।
मंगलवार को डॉव जोंस इंडस्ट्रियल एवरेज (Dow Jones Industrial Average) 145.34 अंक या 0.55% की बढ़ोतरी के साथ 26,656.39 पर बंद हुआ। वहीं नैस्डैक कंपोजिट (Nasdaq Composite) 105.55 अंक या 1.32% की वृद्धि के साथ 8,120.82 पर बंद हुआ। साथ ही एसऐंडपी 500 (S&P 500) 25.71 अंक या 0.88% की बढ़ोतरी के साथ 2,933.68 पर बंद हुआ। कल अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल (Brent Crude) के दाम 0.63% की बढ़ोतरी के साथ 74.51 डॉलर प्रति बैरल पर बंद हुए। (शेयर मंथन, 24 अप्रैल 2019)