लगातार तीसरे सप्ताह बाजार में गिरावट, निफ्टी फिसला 11,750 के नीचे

कारोबारी सप्ताह के अंतिम दिन शुक्रवार को बाजार में कमजोरी दर्ज की गयी।

हफ्ते में देखें तो यह लगातार तीसरा सप्ताह रहा, जिसमें बाजार कमजोर हुआ। सप्ताह में सेंसेक्स 0.65% और निफ्टी 0.84% नीचे फिसला। आज एनएसई पर सभी क्षेत्रों के सूचकांकों में गिरावट आयी, जबकि बीएसई पर पीएसयू बैंक को छोड़ कर बाकी सूचकांक नीचे फिसले। इनमें सर्वाधिक गिरावट ऑटो, फार्मा, ऊर्जा, धातु, आईटी, इन्फ्रा और एफएमसीजी में देखने को मिली।
ईरान और अमेरिका के बीच बढ़े तनाव के कारण कच्चे तेल की कीमतों में जोरदार तेजी का भी बाजार पर नकारात्मक असर पड़ा।
बीएसई सेंसेक्स (BSE SENSEX) 39,601.63 अंकों के पिछले बंद स्तर की तुलना में आज सुबह सपाट 39,608.25 पर खुला। सत्र के दौरान सेंसेक्स 39,121.30 अंकों के निचले स्तर तक गिरा। आखिर में यह 407.14 अंक या 1.03% की गिरावट के साथ 39,194.49 पर बंद हुआ। वहीं एनएसई (NSE) का निफ्टी (Nifty) 11,831.75 के पिछले बंद स्तर की तुलना में 11,827.60 पर खुल कर 107.65 अंक या 0.91% की गिरावट के साथ 11,724.10 पर बंद हुआ। आज निफ्टी का निचला स्तर 11,705.10 पर रहा।
निफ्टी के प्रमुख 50 शेयरों में से 10 शेयरों में मजबूती और 39 शेयरों में कमजोरी आयी, जबकि एक शेयर सपाट बंद हुआ। वहीं बीएसई के 31 प्रमुख शेयरों में 05 शेयरों में बढ़ोतरी और 25 शेयरों में गिरावट दर्ज की गयी, जबकि इसका भी एक शेयर बिना बदलाव के बंद हुआ।
आज के कारोबार में सेंसेक्स के दिग्गज शेयरों में से एनटीपीसी में 1.28%, इंडसइंड बैंक में 0.92%, वेदांत में 0.23%, महिंद्रा ऐंड महिंद्रा में 0.10% और ऐक्सिस बैंक में 0.06% की बढ़त आयी। गिरने वाले शेयरों में से यस बैंक में 4.36%, मारुति सुजुकी में 3.39%, एचडीएफसी में 2.63%, हीरो मोटोकॉर्प में 2.17%, हिंदुस्तान यूनिलीवर में 2.04% और सन फार्मा में 2.00% की कमजोरी दर्ज की गयी।
आज बीएसई के कुल शेयरों में से 1,185 शेयरों में मजबूती के मुकाबले 1,295 शेयरों में कमजोरी आयी, जबकि 169 शेयर सपाट रहे।
प्रमुख सूचकांकों के साथ ही छोटे-मँझोले बाजारों में भी कमजोरी दर्ज की गयी। बीएसई मिडकैप (BSE Midcap) में 0.38% की गिरावट और बीएसई स्मॉलकैप (BSE SmallCap) में 0.14% की मजबूती आयी। वहीं निफ्टी मिडकैप 100 (Nifty Midcap 100) 0.08% और निफ्टी स्मॉल 100 (Nifty Small 100) 0.25% की बढ़ोतरी के साथ बंद हुए। (शेयर मंथन, 21 जून 2019)