बाजार में हल्की बढ़ोतरी, निफ्टी 11,750 के करीब

कारोबारी सप्ताह के पहले दिन सोमवार को शुरुआती सत्र में बाजार में हल्की बढ़ोतरी देखने को मिल रही है।

आज डॉलर के मुकाबले रुपया 5 पैसे की कमजोरी के साथ 69.60 पर खुला है। वहीं एशियाई बाजारों में मिली-जुली स्थिति है। जानकारों का मानना है कि निवेशकों की नजर चीन-अमेरिका व्यापार वार्ता पर है। उधर अमेरिका और ईरान के बीच बढ़े तनाव की वजह से तेल की कीमतों में काफी इजाफा हुआ है।
बीएसई सेंसेक्स (Sensex) 39,194.49 के पिछले बंद स्तर की तुलना में कमजोरी के साथ 39,160.23 पर खुल कर साढ़े 9 बजे के करीब 46.82 अंक या 0.12% की बढ़ोतरी के साथ 39,241.31 पर है। वहीं एनएसई का निफ्टी (Nifty) 11,724.10 के पिछले बंद स्तर के मुकाबले 11,725.80 पर खुल कर 17.85 अंक या 0.15% की वृद्धि के साथ 11,741.95 पर है।
दूसरी तरफ छोटे-मॅंझोले बाजारों में स्थिति थोड़ी बेहतर है। बीएसई मिडकैप सपाट और बीएसई स्मॉलकैप में 0.11% की बढ़ोतरी है। वहीं निफ्टी मिड 100 में 0.08% और निफ्टी स्मॉल 100 में 0.12% की मजबूती है। इस समय निफ्टी के प्रमुख 50 में से 25 शेयर और सेंसेक्स के प्रमुख 31 शेयरों में से 15 शेयर मजबूत स्थिति में हैं। (शेयर मंथन, 24 जून 2019)