अमेरिका में ब्याज दरों में कटौती की उम्मीद बढ़ने से एशियाई बाजारों में तेजी

कारोबारी सप्ताह के अंतिम दिन शुक्रवार को एशियाई बाजारों में तेजी देखने को मिल रही है।

न्यूयॉर्क फेड के अध्यक्ष जॉन विलियम्स के बयान ने ब्याज दरों में कटौती की उम्मीद बढ़ा दी है। विलियम्स के बयान से अमेरिकी बाजार को सहारा मिला। इसी का एशियाई बाजारों पर भी सकारात्मक असर पड़ रहा है।
भारतीय समय के अनुसार 8.40 बजे के करीब जापान का निक्केई (Nikkei) 347.99 अंकों या 1.65% की बढ़ोतरी के साथ 21,394.23 पर चल रहा है। हॉन्ग-कॉन्ग का हैंग-सेंग (Hang Seng) 283.75 अंक या 1.00% चढ़ कर 28,745.41 पर है। वहीं चीन के शंघाई कंपोजिट (Shanghai Composite) में 0.97% और सिंगापुर के स्ट्रेट्स टाइम्स (Straits Times) में 0.35% की वृद्धि दिख रही है।
इसके अलावा दक्षिण कोरिया का कॉस्पी (Kospi) 1.08% और ताइवान का ताइवान वेटेड (Taiwan Weighted) 0.99% ऊपर है। (शेयर मंथन, 19 जुलाई 2019)