लगातार तीसरे दिन लुढ़का बाजार, 11,350 के नीचे बंद हुआ निफ्टी

कारोबारी सप्ताह के पहले दिन सोमवार को बाजार में लगातार तीसरे सत्र में कमजोरी दर्ज की गयी।

जानकारों के मुताबिक बाजार पर जिन चीजों ने दबाव डाला उनमें अमेरिकी फेडरल रिजर्व द्वारा दरों में कम कटौती से वैश्विक बाजारों में बना रुझान, एचडीएफसी और एचडीएफसी बैंक में हुई बिकवाली, बजट में सुपर-रिच कर की घोषणा के बाद विदेशी निवेशकों द्वारा की जा रही बिकवाली, एनबीएफसी संकट और टेक्निकल फैक्टर शामिल हैं।
बीएसई सेंसेक्स (BSE SENSEX) 38,337.01 अंकों के पिछले बंद स्तर की तुलना में आज सुबह सपाट 38,333.52 पर खुला। सत्र के दौरान सेंसेक्स 37,890.32 के निचले स्तर तक फिसला और अंत में 305.88 अंकों या 0.80% की गिरावट के साथ 37,890.32 पर बंद हुआ। वहीं एनएसई (NSE) का निफ्टी (Nifty) 11,419.25 के पिछले बंद स्तर की तुलना में 11,392.85 पर खुल कर 73.05 अंक या 0.64% की गिरावट के साथ 11,346.20 पर बंद हुआ। आज निफ्टी का निचला स्तर 11,301.25 का रहा।
निफ्टी के प्रमुख 50 शेयरों में से 27 शेयरों में मजबूती और 23 शेयरों में कमजोरी आयी। वहीं बीएसई के 31 प्रमुख शेयरों में 17 शेयरों में बढ़ोतरी और 14 शेयरों में गिरावट दर्ज की गयी।
आज के कारोबार में सेंसेक्स के दिग्गज शेयरों में से यस बैंक में 9.49%, वेदांत में 3.85%, रिलायंस इंडस्ट्रीज में 2.52%, एशियन पेंट्स में 2.49%, मारुति सुजुकी में 2.48% और सन फार्मा में 2.03% की बढ़त आयी। गिरने वाले शेयरों में से एचडीएफसी में 5.09%, एचडीएफसी बैंक में 3.32%, कोटक महिंद्रा बैंक में 3.08%, हिंदुस्तान यूनिलीवर में 2.67%, बजाज फाइनेंस में 2.21% और आईटीसी में 1.49% की कमजोरी दर्ज की गयी।
आज बीएसई के कुल शेयरों में से 818 शेयरों में मजबूती के मुकाबले 1,707 शेयरों में कमजोरी आयी, जबकि 155 शेयर सपाट रहे।
प्रमुख सूचकांकों के साथ ही छोटे-मँझोले बाजारों में भी भारी गिरावट दर्ज की गयी। बीएसई मिडकैप (BSE Midcap) में 0.60% और बीएसई स्मॉलकैप (BSE SmallCap) में 1.15% की गिरावट दर्ज की गयी। वहीं निफ्टी मिडकैप 100 (Nifty Midcap 100) में 0.64% और निफ्टी स्मॉल 100 में (Nifty Small 100) 1.59% की गिरावट हुई। (शेयर मंथन, 22 जुलाई 2019)