चेयरमैन के बयान के बाद वोडाफोन आइडिया (Vodafone Idea) का शेयर 5.34% लुढ़का

भारतीय शेयर बाजार में शुक्रवार के कारोबार में वोडाफोन आइडिया (Vodafone Idea) के शेयर में गिरावट दर्ज की गयी।

बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) पर गुरुवार के बंद स्तर 7.31 रुपये के मुकाबले आज के कारोबार में यह ऊपर की ओर 7.35 रुपये तक गया, लेकिन ऊपरी स्तरों पर बिकवाली की वजह से यह 6.66 रुपये तक फिसल गया। शुक्रवार को एक कार्यक्रम में पूछे गये सवाल के जवाब में कंपनी के चेयरमैन कुमार मंगलम बिड़ला (Kumar Mangalam Birla) ने कहा कि कंपनी की ओर से माँगी गयी राहत यदि सरकार ने उपलब्ध नहीं करायी, तो उन्हें कंपनी का कामकाज बंद करना पड़ेगा। उन्होंने यह भी कहा कि सरकार की राहत के बगैर उनका समूह इस कंपनी में कोई पूँजी निवेश नहीं करेगा। आज बीएसई पर कारोबार के अंत में वोडाफोन आइडिया का शेयर 5.34% कमजोरी के साथ 6.92 रुपये पर बंद हुआ। इस तरह पिछले दो कारोबारी सत्रों में कंपनी का शेयर 10.6% फिसल चुका है। बुधवार को बीएसई का शेयर 7.74 रुपये पर बंद हुआ था।
क्षेत्र के अन्य शेयरों की बात करें तो आज के कारोबार में बीएसई पर एमटीएनएल (MTNL) में 2.95%, टीटीएमएल (TTML) में 2.61%, आईटीआई (ITI) में 2.25% और भारती एयरटेल (Bharti Airtel) के शेयर में 0.55% की गिरावट रही। (शेयर मंथन, 06 दिसंबर 2019)