भारतीय शेयर बाजार में गिरावट, सेंसेक्स (Sensex) 202 अंक फिसला

भारतीय शेयर बाजार में कारोबारी हफ्ते के पहले दिन सोमवार के कारोबार की शुरुआत बढ़त के साथ हुई, लेकिन दोपहर तक यह बार-बार हरे और लाल निशान के बीच झूलता रहा।

आज सुबह बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) अपने पिछले बंद स्तर 41,257.74 के मुकाबले बढ़त के साथ खुला और जल्दी ही यह ऊपर की ओर 41,420.34 तक पहुँच गया, जो इसका आज का उच्चतम स्तर रहा। दोपहर के बाद बाजार में गिरावट बढ़ी और आज सेंसेक्स नीचे की ओर 41,030.58 तक गया। आखिरकार सेंसेक्स 0.49% या 202.05 अंकों की गिरावट के साथ 41,055.69 पर बंद हुआ। निफ्टी 50 (Nifty 50) आज अपने पिछले बंद स्तर 12,113.45 के मुकाबले 67.65 अंकों या 0.56% की कमजोरी के साथ 12,045.80 पर रहा।
आज बीएसई के कुल शेयरों में से 822 शेयरों में बढ़त के मुकाबले 1,729 शेयरों में कमजोरी रही, जबकि 165 शेयर पिछले बंद भाव के मुकाबले बिना किसी परिवर्तन के रहे। आज निफ्टी के 50 शेयरों में से 31 शेयरों में गिरावट और 19 शेयरों में मजबूती दर्ज की गयी। आज के कारोबार में सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 21 शेयरों में कमजोरी और 09 शेयरों में तेजी रही।
सेंसेक्स के शेयरों की बात करें तो आज टाइटन (Titan) में 1.86%, नेस्ले इंडिया (Nestle India) में 1.37% और टीसीएस (TCS) में 0.89% की मजबूती रही। दूसरी ओर ओएनजीसी (ONGC) में 3.20%, सन फार्मा (Sun Pharma) में 2.37% और एनटीपीसी (NTPC) में 2.26% की कमजोरी दर्ज की गयी। (शेयर मंथन, 17 फरवरी 2020)