आज भी बढ़त के साथ खुलने के बाद फिसले सेंसेक्स (Sensex) और निफ्टी (Nifty)

आज बुधवार की सुबह भारतीय शेयर बाजार के महत्वपूर्ण सूचकांकों में गिरावट का रुझान दिख रहा है।

सुबह 09.52 बजे सेंसेक्स (Sensex) में 121.31 अंकों या 0.39% की कमजोरी है और यह 31,332.20 पर है। इस समय एनएसई का निफ्टी 50 (Nifty 50) 30.25 अंकों या 0.33% के नुकसान के साथ 9,175.35 पर है।
निफ्टी के शेयरों की बात करें तो आईटीसी (ITC) में इस समय 6.07% की गिरावट है। बीपीसीएल (BPCL) में 4.19%, इंडियन ऑयल (IOC) में 3.68%, ऐक्सिस बैंक (Axis Bank) में 3.65% और इन्फ्राटेल (Infratel) में 2.9% का नुकसान है। दूसरी ओर भारती एयरटेल (Bharti Airtel) में 3.04% और ओएनजीसी (ONGC) में 2.87% की बढ़त है। (शेयर मंथन, 06 मई 2020)