भारतीय शेयर बाजार में कमजोरी, सेंसेक्स (Sensex) 468 अंक फिसला

देश में कोरोना के मामले बढ़ने की आशंका के बीच आज मंगलवार की सुबह भारतीय शेयर बाजार के दिग्गज सूचकांकों में कमजोरी के साथ शुरुआत हुई।

यह कमजोरी अभी भी बरकरार है। सुबह 10.58 बजे सेंसेक्स (Sensex) में 468.24 अंकों या 1.48% की गिरावट है और यह 31,092.98 पर है। इससे पहले यह कल के बंद स्तर 31,561.22 के मुकाबले 31,342.93 पर खुला और नीचे की ओर 30,869.98 तक गया। इस समय एनएसई निफ्टी 50 (Nifty 50) में 126.95 अंकों या 1.37% की कमजोरी है और यह 9,112.25 पर है। हालाँकि आज सुबह के कारोबार में यह नीचे की ओर 9,043.95 तक फिसल गया था।
निफ्टी के शेयरों की बात करें तो टाटा स्टील (Tata Steel) में इस समय 3.20% की कमजोरी है। कोटक महिन्द्रा बैंक (Kotak Mahindra Bank) में 3.07% की गिरावट है। दूसरी ओर यूपीएल (UPL) में 2.31% की बढ़ोतरी है। आज सुबह के कारोबार में एसबीआई (SBI) के शेयर ने 52 हफ्तों की नयी तलहटी छू ली। (शेयर मंथन, 12 मई 2020)