गुरुवार को भारतीय बाजार में कमजोरी, निफ्टी (Nifty) 9,200 के नीचे बंद

भारतीय शेयर बाजार में ऊपरी स्तरों पर मुनाफावसूली आने से गुरुवार को इसके दिग्गज सूचकांक गिरावट के साथ बंद हुए।

सेंसेक्स (Sensex) इससे पहले बुधवार के बंद स्तर 32,008.61 के मुकाबले गुरुवार को कमजोरी के साथ 31,466.33 पर खुला और दिन भर लाल निशान में बना रहा। दोपहर बाद बाजार में गिरावट बढ़ी और सेंसेक्स 31,052.65 तक फिसल गया। आखिर में यह 885.72 अंकों या 2.77% की गिरावट के साथ 31,122.89 पर बंद हुआ। गुरुवार को एनएसई निफ्टी (Nifty) में 240.80 अंकों की कमजोरी रही और यह 9,142.75 पर रहा। हालाँकि इससे पहले यह नीचे की ओर 9,119.75 तक फिसल गया था।
सेंसेक्स के शेयरों की बात करें तो गुरुवार को टेक महिंद्रा (Tech Mahindra) में 5.24%, इन्फोसिस (Infosys) में 5.16%, एचडीएफसी (HDFC) में 4.69%, इंडसइंड बैंक (Indusind Bank) में 4.46% और रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries) में 4.07% की कमजोरी दर्ज की गयी। दूसरी ओर हीरो मोटोकॉर्प (Hero Motocorp) के शेयर में 2.28% की मजबूती रही। (शेयर मंथन, 15 मई 2020)