भारतीय बाजार में गिरावट, सेंसेक्स 31,000 के नीचे फिसला

कारोबारी हफ्ते के आखिरी दिन शुक्रवार को भारतीय शेयर बाजार मजबूती के साथ खुले, लेकिन मिनटों के भीतर लाल निशान में चले गये।

बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) गुरुवार के बंद स्तर 31,122.89 के मुकाबले आज सुबह बढ़त के साथ 31,296.28 पर खुला, जो आज के कारोबार में अब तक का इसका उच्चतम स्तर भी है, क्योंकि तुरंत ही सेंसेक्स लाल निशान में फिसल गया और लुढ़क कर 30,909.36 तक चला गया। सुबह 09.52 बजे सेंसेक्स में 178.21 अंकों या 0.57% की कमजोरी है और 30,944.68 पर है। इस समय निफ्टी (Nifty) में 37.95 अंकों की गिरावट है और यह 9,104.80 पर है।
निफ्टी के शेयरों की बात करें तो महिंद्रा ऐंड महिंद्रा (M&M) में 3.46%, इन्फ्राटेल (Infratel) में 3.10% और एचसीएल टेक (HCL Tech) में 2.14% की गिरावट है। ओएनजीसी (ONGC) में 2.05% की मजबूती है। (शेयर मंथन, 15 मई 2020)