उतार-चढ़ाव के बाद सपाट बंद हुए भारतीय बाजार के दिग्गज सूचकांक

शुक्रवार को भारतीय शेयर बाजार में बढ़त के साथ कारोबार की शुरुआत हुई।

बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) गुरुवार के बंद स्तर 31,122.89 की तुलना में आज सुबह मजबूती के साथ 31,296.28 पर खुला, जो आज के कारोबार में इसका उच्चतम स्तर रहा। लेकिन मिनटों के भीतर बीएसई सेंसेक्स लाल निशान में फिसल गया। इसके बाद दिन में कई बार सेंसेक्स कुछ मिनटों के लिए हरे निशान में आया, लेकिन इन स्तरों को सँभाल न सका। आज के कारोबार में सेंसेक्स नीचे की ओर 30,770.48 तक गया। लेकिन आखिरी घंटे में निचले स्तरों से आयी खरीदारी के कारण यह अपना नुकसान पाटने में सफल रहा और आखिरकार 25.16 अंकों या 0.08% की गिरावट के साथ 31,097.73 पर बंद हुआ। आज के कारोबार के अंत में निफ्टी (Nifty) में महज 5.90 अंकों की कमजोरी रही और यह 9,136.85 पर बंद हुआ।
निफ्टी के शेयरों की बात करें तो आज के कारोबार में महिंद्रा ऐंड महिंद्रा (M&M) में 4.64%, जी इंटरटेनमेंट (ZEEL) में 3.63%, ऐक्सिस बैंक (Axis Bank) में 3.27% और इन्फ्राटेल (Infratel) में 3.15% की गिरावट दर्ज की गयी। दूसरी ओर वेदांता (Vedanta) में 3.87% और भारती एयरटेल (Bharti Airtel) में 2.77% की मजबूती रही। (शेयर मंथन, 15 मई 2020)