सोमवार को भारतीय बाजार में रही गिरावट, सेंसेक्स 1,069 अंक गिरा

सोमवार को भारतीय शेयर बाजार के दिग्गज सूचकांक हरे निशान के साथ खुले।

लेकिन मिनटों में ही ये लाल निशान में फिसल गये। बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) शुक्रवार के बंद स्तर 31,097.73 के मुकाबले सोमवार को मजबूती के साथ 31,248.26 पर खुला, जो इसका दिन का उच्चतम स्तर भी रहा। वक्त बीतने के साथ बाजार की गिरावट बढ़ती रही और यह फिसल कर 30,000 के स्तर के नीचे चला गया। हालाँकि कल के कारोबार की समाप्ति के समय सेंसेक्स में 1,068.75 अंकों या 3.44% की गिरावट रही और यह 30,028.98 पर बंद हुआ।
दूसरी ओर निफ्टी (Nifty) में 313.60 अंकों या 3.43% की कमजोरी रही और यह 8,823.25 पर बंद हुआ। निफ्टी के छह शेयर हरे निशान में, जबकि 44 शेयर लाल निशान में रहे। इंडियन ऑयल (IOC) और एसबीआई (SBI) ने कल के कारोबार में अपना 52 हफ्तों का नया निचला स्तर बना लिया। निफ्टी के शेयरों की बात करें तो इंडसइंड बैंक (IndusInd Bank) में 9.64%, जी इंटरटेनमेंट (ZEEL) में 9.50% और आयशर मोटर्स (Eicher Motors) में 7.88% की गिरावट रही। दूसरी ओर सिप्ला (Cipla) में 5.51% की मजबूती दर्ज की गयी। (शेयर मंथन, 19 मई 2020)