भारतीय शेयर बाजार में तेजी, सेंसेक्स (Sensex) 40,000 के ऊपर हुआ बंद

भारतीय शेयर बाजार के अहम सूचकांकों ने नये कारोबारी हफ्ते की शुरुआत मजबूती के साथ की।

एनएसई का दिग्गज सूचकांक निफ्टी (Nifty) शुक्रवार के बंद स्तर 11,762.45 के मुकाबले आज 110.60 अंकों या 0.94% की बढ़ोतरी के साथ 11,873.05 पर बंद हुआ। आज निफ्टी के 34 शेयर तेजी के साथ बंद हुए, जबकि इसके 15 शेयरों में कमजोरी रही। निफ्टी का एक शेयर पिछले बंद भाव के मुकाबले बिना किसी बदलाव के बंद हुआ।
बीएसई का संवेदी सूचकांक सेंसेक्स (Sensex) पिछले बंद स्तर 39,982.98 के मुकाबले आज सोमवार को बढ़त के साथ 40,318.57 पर खुला और ऊपर की ओर 40,519.48 तक गया। सेंसेक्स आज दिन भर हरे निशान में रहा और आखिरकार 448.62 अंकों या 1.12% की मजबूती के साथ 40,431.60 पर बंद हुआ। आज लगातार दूसरा दिन रहा, जब बीएसई सेंसेक्स बढ़त के साथ बंद हुआ। याद रहे कि गुरुवार की भारी गिरावट के बाद शुक्रवार को भारतीय बाजार ने वापसी की थी।
आज सेंसेक्स के 23 शेयरों में तेजी, जबकि सात शेयरों में कमजोरी रही। आज आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank) में 5.33%, ऐक्सिस बैंक (Axis Bank) में 4.43%, नेस्ले इंडिया (Nestle India) में 4.25% और एसबीआई (SBI) में 4.21% की मजबूती दर्ज की गयी। दूसरी ओर बजाज ऑटो (Bajaj Auto) में 2.12%, टीसीएस (TCS) में 1.85% और महिंद्रा ऐंड महिंद्रा (M&M) में 1.49% की गिरावट रही।
आज बीएसई मिडकैप सूचकांक (BSE Midcap Index) में 0.58% और बीएसई स्मॉलकैप सूचकांक (BSE Smallcap Index) में 0.43% की तेजी देखी गयी। क्षेत्रों की ओर नजर डालें तो आज के कारोबार में बीएसई बीएसई बैंकेक्स इंडेक्स (BSE Bankex Index) में 3.35% की बढ़त दर्ज की गयी। (शेयर मंथन, 19 अक्टूबर 2020)