गुरुवार को गिरावट के साथ बंद हुए सेंसेक्स (Sensex) और निफ्टी (Nifty)

लगातार चार दिनों की तेजी के बाद आज गुरुवार को भारतीय शेयर बाजार के अहम सूचकांक कमजोरी के साथ बंद हुए।

एनएसई का दिग्गज सूचकांक निफ्टी (Nifty) बुधवार के बंद स्तर 11,937.65 के मुकाबले आज 41.20 अंकों या 0.35% की गिरावट के साथ 11,896.45 पर बंद हुआ। आज निफ्टी के 28 शेयरों में बढ़त, जबकि 22 शेयरों में कमजोरी दर्ज की गयी।
बीएसई का संवेदी सूचकांक सेंसेक्स (Sensex) पिछले बंद स्तर 40,707.31 के मुकाबले आज नुकसान के साथ 40,531.31 पर खुला और नीचे की ओर 40,309.05 तक फिसल गया। हालाँकि कुछ समय के लिए सेंसेक्स हरे निशान में आया, लेकिन वहाँ टिक नहीं सका। इसमें दिन भर कमजोरी बनी रही और काफी उतार-चढ़ाव के बाद आखिरकार यह 148.82 अंकों या 0.37% के नुकसान के साथ 40,558.49 पर बंद हुआ। इस तरह लगातार चार दिनों की तेजी के बाद इसमें गिरावट दर्ज की गयी। आज सेंसेक्स के 11 शेयरों में मजबूती रही, जबकि 19 शेयरों में गिरावट रही। आज एनटीपीसी (NTPC) में 3.10%, भारती एयरटेल (Bharti Airtel) में 2.77% और बजाज फाइनेंस (Bajaj Finance) में 2.47% की तेजी देखी गयी। दूसरी ओर इंडसइंड बैंक (Indusind Bank) में 3.10%, आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank) में 1.76% और इन्फोसिस (Infosys) में 1.58% की कमजोरी रही।
लेकिन छोटे-मँझोले सूचकांकों की चाल दिग्गज सूचकांकों के बिल्कुल उलट रही। आज बीएसई मिडकैप सूचकांक (BSE Midcap Index) में 0.54% और बीएसई स्मॉलकैप सूचकांक (BSE Smallcap Index) में 0.85% की बढ़ोतरी रही। क्षेत्रों की ओर नजर डालें तो आज बीएसई टेलीकॉम इंडेक्स (BSE Telecom Index) में 2.53% और बीएसई पावर इंडेक्स (BSE Power Index) में 2.05% की मजबूती रही। (शेयर मंथन, 22 अक्टूबर 2020)