शेयर बाजार निवेशकों की नयी लहर में उत्तर भारत आगे

परंपरागत रूप से शेयर बाजार (Stock Markets) में महाराष्ट्र और गुजरात जैसे पश्चिमी राज्यों का बोलबाला रहा है।

पर नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) की ओर से जारी ताजा आँकड़ों से साफ होता है कि शेयर बाजार में आ रहे नये निवेशकों में उत्तर भारत की हिस्सेदारी सबसे अधिक हो गयी है। प्रस्तुत है इस नये रुझान की मुख्य बातों के पंचसूत्र :
1. 2021-22 के पहले चार महीनों में एनएसई में पंजीकृत होने वाले नये निवेशकों (New Investor Registrations) की संख्या 50 लाख पार कर गयी, अप्रैल से जुलाई 2021 (25 जुलाई तक) कुल 51.3 लाख पंजीकरण हुए।
2. अप्रैल-जुलाई 2019 में 8.5 लाख और अप्रैल-जुलाई 2020 में एनएसई में 20 लाख नये निवेशकों का पंजीकरण हुआ था।
3. 36% नये निवेशक उत्तर भारतीय राज्यों से, पश्चिमी राज्यों की हिस्सेदारी 30%, दक्षिण भारत की हिस्सेदारी 22% और पूर्वी भारतीय राज्यों की हिस्सेदारी 12% रही।
4. 53% नये निवेशक शीर्ष पाँच राज्यों के बाहर से हैं।
5. एनएसई के कुल पंजीकृत निवेशकों की संख्या 4.5 करोड़ से ऊपर पहुँच गयी है।
(शेयर मंथन, 29 जुलाई 2021)