जोरदार लिवाली से गुलजार शेयर बाजार, नयी रिकॉर्ड उँचाई पर सेंसेक्स (Sensex), निफ्टी (Nifty)

देश के शेयर बाजार में सोमवार, 18 अक्टूबर को लगातार सातवें सत्र में तेजी का सिलसिला जारी रहा। धातु (Metal) और बिजली (Power) के साथ-साथ आईटी एवं टेलीकॉम शेयरों में भी जोरदार लिवाली से बाजार गुलजार रहा।

बीएसई के प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसेक्स (Sensex) ने फिर एक नया इतिहास रचा। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज यानी एनएसई का 50 शेयरों वाला सूचकांक निफ्टी-50 भी 18,500 को पार करते हुए रिकॉर्ड उँचाई तक उछला।
सेंसेक्स बीते सत्र से 459.64 अंक या 0.75% की बढ़त के साथ 61,765.59 पर बंद हुआ और निफ्टी 138.50 अंक या 0.76% की तेजी के साथ 18,477.05 पर बंद हुआ। तीव्र रफ्तार से चल रहे कोरोना टीकाकरण अभियान और वैश्विक अर्थव्यवस्था के तेजी से सँभलने के संकेतों से शेयर बाजार में जोरदार लिवाली बनी रही।
बीएसई के 30 शेयरों वाला सूचकांक सेंसेक्स 500 अंक से ज्यादा की बढ़त के साथ 61,817.32 पर खुलने के बाद 61,963.07 की रिकॉर्ड उँचाई तक उछला, जबकि इसका आज का निचला स्तर 61,624.65 रहा। निफ्टी-50 18,500.10 पर खुला और 18,543.15 की नयी ऐतिहासिक उँचाई तक चढ़ा। बीएसई मिडकैप सूचकांक बीते सत्र से 252.44 अंक या 0.95% की बढ़त के साथ 26,952.13 पर बंद हुआ, जबकि बीएसई स्मॉलकैप सूचकांक 207.74 अंकों यानी 0.69% की तेजी के साथ 30,100.80 पर बंद हुआ।
सेंसेक्स के पाँच सबसे ज्यादा तेजी वाले शेयरों में इन्फोसिस (4.47%), टेक महिंद्रा (3.36%), टाटा स्टील (2.73%), आईसीआईसीआई बैंक (2.48%) और आईटीसी (2.3%) शामिल रहे। सेंसेक्स के पाँच सबसे ज्यादा गिरावट वाले शेयरों में एचसीएलटेक (2.36%), एमएंडएम (2.24%), डॉ रेड्डी (1.73%), एशियन पेंट्स (1.66%) और बजाज ऑटो (1.16%) शामिल रहे।
जानकार बताते हैं कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल में जोरदार तेजी और घरेलू कमोडिटी बाजार में मजबूती से एक प्रकार बने सकारात्मक रुझानों से देश के शेयर बाजार में बढ़त का सिलसिला लगातार बना हुआ है। बीएसई के 19 क्षेत्रों में से 16 क्षेत्रों के सूचकांकों में बढ़त दर्ज की गयी। मेटल इंडेक्स में 4.31%, युटिलिटीज में 2.82% और पावर में 2.60% की तेजी रही।
- प्रमोद कुमार झा
(शेयर मंथन, 18 अक्टूबर 2021)