वैश्विक बाजारों से मिले-जुले संकेत देखने को मिले। लगातार पांचवे दिन अमेरिकी बाजार में गिरावट देखने को मिली। डाओ जोंस 300 अंकों की गिरावट के साथ बंद हुआ।
नैस्डैक में भी 0.6% की गिरावट रही। एसजीएक्स (SGX) निफ्टी की हल्की मजबूती के साथ शुरुआत हुई। वैश्विक बाजारों से मिले संकेतों से भारतीय बाजार की मजबूती के साथ शुरुआत हुई।बाजार में आज भारी उतार-चढ़ाव वाला कारोबार देखा गया। बाजार निचले स्तर से संभलने का प्रयास भी कर रहा था। खास बात यह रही कि निफ्टी 17000 के मनोवैज्ञानिक स्तर के पार बंद होने में सफल रहा। यही नहीं बाजार में गिरावट की रफ्तार पिछले तीन दिनों के मुकाबले कम रही। सेंसेक्स (Sensex 30) ने 56,950 का निचला स्तर जबकि 57,704 का ऊपरी स्तर छुआ। वहीं निफ्टी 50 (Nifty 50) ने 16,942 का निचला स्तर जबकि 17,176 का ऊपरी स्तर छुआ। वहीं निफ्टी बैंक ने 38,185 का निचला स्तर जबकि 39,050 का ऊपरी स्तर छुआ। सेंसेक्स 0.07% या 38 अंक गिर कर 57,107 पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी (50) 0.05% या 9 अंक गिर कर 17,007 पर बंद हुआ। निफ्टी बैंक 0.67% या 257 अंक गिर कर 38,359 पर बंद हुआ। निफ्टी में निचले स्तर से करीब 70 अंकों का सुधार दिखा। सेंसेक्स निचले स्तर से करीब 160 अंक संभला। निफ्टी बैंक निचले स्तर से करीब 270 अंक संभला। निफ्टी के चढ़ने वाले शेयरों में सिप्ला 3.10%, श्री सीमेंट 2%, टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट 2.18% और इंडसइंड बैंक 1.35% तक की मजबूती के साथ बंद हुए। निफ्टी के गिरने वाले शेयरों में हीरो मोटोकॉर्प 3.05%, अदानी पोर्ट्स 2.22% टाटा स्टील 2.20% और टाइटन 2.08% तक गिर कर बंद हुए। आज के कारोबार में फोकस में रहने वाले शेयरों में गैस शेयर शामिल थे। आईजीएल (IGL) 6.86%, महानगर गैस 6.67% और गुजरात गैस 6.04% तक चढ़ कर बंद हुए। पावर ग्रिड की पीएफसी (PFC) में आरईसी (REC) की हिस्सा खरीद पर सरकार की ओर से सफाई आने के बाद शेयर 1.99% तक चढ़ कर बंद हुआ। वहीं विदेशों में लिकर एक्सपोर्ट पर ड्यूटी में राहत मिलने की खबर से एसोसिएटेड अल्कोहल में 4.17% तक की तेजी देखी गई। वहीं तमिलनाडु सरकार की ओर ऑनलाइन गेमिंग पर प्रतिबंध के लिए अध्यादेश (Ordinance) जारी करने से नजारा टेक 3.05% तक के नुकसान के साथ बंद हुआ। इसके अलावा मुथुट फाइनेंस 5.84%, इंडियन होटल्स 3.54%, माइंडट्री 3.57% और एस्टर डीएम हेल्थकेयर 8.69% तक की मजबूती के साथ बंद हुए। आज के कारोबार में गिरने वाले शेयरों में आईबी हाउसिंग फाइनेंस 4.18%, एचएएल (HAL) 2.45%, वरुण बेवरेजेज 4.45% और इमामी 4.20% तक की कमजोरी के साथ बंद हुए।
(शेयर मंथन 27 सितंबर, 2022)